Aaj Ka Rashifal 02 November 2025: तुलसी विवाह पर किन लोगों की चमकेगी किस्मत, पढ़े पंडित शशिशेखर द्वारा कल का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 02 November 2025: ग्रहीय स्थिति के आधार पर राशिफल की गणना की जाती है. जैसे-जैसे ग्रह आगे या पीछे की ओर बढ़ते हैं वैसे ही हमारे जीवन में भी परिवर्तन होते हैं. राशिफल के माध्यम से हम जान सकते हैं कि हमारे व्यक्तिगत, पारिवारिक, और व्यावसायिक जीवन में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, यह जानने के लिए चलिए देखते हैं कि आपकी राशि क्या कहती है. इस यात्रा में हम आपको बताएंगे कि किन पहलुओं पर ध्यान देना है, क्या करना है, और किन चीज़ों से बचना है. आइए, एक नज़र डालते हैं आज के राशिफल पर-
मेष
मेष- समय अनुकूल है, इसका प्रयोग करियर बनाने संबंधी गतिविधियों पर खर्च करें. कला या मीडिया क्षेत्र के लोगों के विचारों को नई दिशा मिलेगी. व्यावसायिक व्यवस्था बेहतर रहेगी तथा कार्यों में पुनः गति भी आएगी. नजदीकी रिश्तों में बड़ी दूरियों को कम करने का रास्ता ढूंढे, यदि आप प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर आप सफल होंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ प्रसन्नता पूर्वक समय व्यतीत करेंगे. नींद पूरी होना आपकी सेहत के लिए बेहद जरूरी है इस बात का खास ध्यान रखें अन्यथा आपके व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ सकता है.
वृष
वृष- कार्यस्थल पर हंसी मजाक वाला स्वभाव बनाए रखें, जिससे सभी के साथ अच्छा तालमेल बना रहे. ग्रहों के गोचर को देखते हुए शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों को सोच समझकर धन निवेश करना चाहिए. जिन युवाओं के विवाह में विलम्ब हो रहा है, वह अपने संपर्कों की मदद लें, उनकी मदद से जल्दी ही आपको इच्छा अनुसार अच्छे रिश्ते मिलेंगे. सरकारी अधिकारियों के साथ नोक-झोंक करने से बचना होगा क्योंकि विवाद होने पर आपका ही घाटा होगा. सीने में दर्द या जकड़न की जैसी समस्या सामने उभरकर आ सकती है, ऐसे में आपको ठंड से बचाव करना है.
मिथुन
मिथुन-आज के दिन आई.टी सेक्टर एवं बैंक से जुड़े लोगों को शुभ सूचना मिल सकती है, साथ ही पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. घाटे की स्थिति को देख कर सभी की सहमति से पैतृक व्यापार को बंद करने का विचार बन सकता है. बड़ों की डांट का बुरा न माने क्योंकि यह सही मार्ग तक ले जाने के लिए है इसमें आपकी ही भलाई ही छिपी है. क्रोध और खर्च पर नियंत्रण रखें, दोनों के ही अधिक होने पर आपको बाद में पछतावा हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से चोट-चपेट से बच कर रहें, सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय संभल कर चले, गिर कर चोट लगने की आशंका है.
कर्क
कर्क- ऑफिशियल कार्यों को लेकर उत्साह, उमंग बेहतरीन परिणाम दिलाने में मदद करेगी. बड़े ग्राहकों के साथ प्रभावशाली ढंग से बात करने का प्रयास करें. आराम और सुख-सुविधाओं को महत्व देने के बजाय कर्मठता को महत्व दे. धर्म कर्म से संबंधित कार्य करें, इससे दान पुण्य में वृद्धि के साथ मानसिक सुकून भी मिलेगा. रिश्तों में स्नेह और विश्वास बना रहेगा, समझदारी से काम लें. सेहत में त्वचा से संबंधित रोगों के प्रति सजग रहना है, किसी तरह का इंफेक्शन हो सकता है.
सिंह
सिंह- कार्यों को लेकर सजग हो जाए और आवश्यक कार्यों की सूची तक पहले से ही तैयार कर ले. जीवनसाथी यदि बिजनेस पार्टनर हैं, तो व्यापारिक कार्य सरलता से हो जाएंगे. जो भी निर्णय लिये है, उस पर अडिग रहें आखिरी समय में बदलाव करने से बचें. घर से जुड़े कार्यों में धन खर्च होने की आशंका है. सेहत में भारीपन सा महसूस होगा लेकिन यह कोई रोग नहीं है, इसको लेकर तनाव करने से बचें.
कन्या
कन्या- जो लोग सैल्समेन है, उनको टारगेट पूरे होंगे साथ ही वह अच्छा कमीशन गेन करने में सबसे आगे भी हो सकते हैं. जो लोग खाने पीने का काम करते हैं वह जितना हो सके फ्रेश माल बेचने का प्रयास करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान की ओर आकर्षित हो. युवाओं के लिए दिन सामान्य रहेगा, आज आप अपनी स्वेच्छा अनुसार जीवन जीने के लिए स्वतंत्र है. बहन से यदि विवाद चल रहा है, तो विवादों को हवा न दें, यदि आप छोटे है तो आगे बढ़कर विवाद को खत्म करें. स्पाइन से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इस ओर सचेत रहें.
तुला
तुला- कार्यभार अधिक देखकर नौकरी में बदलाव का विचार बना सकते हैं, जो कि एक गलत निर्णय साबित होगा इसलिए इस विचार का त्याग करें. प्रोडक्ट क्वालिटी मेंटेन करने पर ध्यान दें क्योंकि ग्राहको की ओर से कुछ नेगेटिव फीडबैक मिलने की आशंका है. युवाओं को पूजा स्थल की साफ सफाई और साज सज्जा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी चाहिए. पारिवारिक सदस्य आपकी किसी बात पर असहमति जता सकते हैं. कैल्शियम की कमी से होने वाले रोगों के प्रति सजग रहना होगा, अपनी डाइट में कैल्शियम युक्त आहार को शामिल करें.
वृश्चिक
वृश्चिक- कार्यस्थल पर किसी व्यक्ति के साथ अहम का टकराव होने की आशंका है, जो आपके कार्यों को बाधित कर सकता है. यदि साझेदारी में बिजनेस शुरु करने जा रहे हैं, तो अपनी शर्तों को पहले से तय कर ले. कोई करीबी व्यक्ति आपसे पर्सनल बातों को शेयर कर सकता है. घर में यदि बिजली से संबंधित कोई काम बाकी रह गया है, तो उसे समय रहते ही पूरा कराएं. फिट रहने के लिए गरिष्ठ और बाहर का भोजन अवॉइड करना है. पित्त से संबंधित रोगों के प्रति भी अलर्ट रहना है और ज्यादा से ज्यादा क्षारीय तरल पदार्थों का सेवन करना है.
धनु
धनु- ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मन में सहयोगी के साथ कंपटीशन का भाव आ सकता है, साफ सुथरे माहौल में कंपटीशन करना वैसे भी गलत नहीं है. व्यापारी वर्ग कार्य के बीच स्वाभिमान को लाने से बचें, यदि कर्मचारी की अनुपस्थिति में कुछ कार्य आपको करने पड़े तो संकोच न करें. किसी जरूरी कार्य में भाई-बहनों को सहयोग करना पड़ सकता है. संतान की तरक्की से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है, जो घर की खुशियों को बढ़ाने का काम करेगा. मीठा प्रयोग करें लेकिन न के बराबर क्योंकि मीठे के अधिक प्रयोग के कारण सेहत खराब हो सकती है.
मकर
मकर- यदि किसी बात को लेकर परेशान थें, तो शाम तक स्थितियां बदलती हुई नजर आ रही है. कार्यस्थल का माहौल भी सामान्य होगा. काम के सिलसिले में शहर के बाहर जाना हो सकता है. युवा वर्ग के लिए आज का दिन मौज मस्ती भरा रहेगा, दोस्तों यारों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. बचत करने के उद्देश्य से किसी निवेश संबंधी योजना की शुरुआत कर सकते हैं. आज का दिन परिजनों के साथ हंसी-मजाक करते हुए व्यतीत होगा, जिससे घर के माहौल में भी कुछ सुधार देखने को मिलेंगे. लगातार चल रही भागदौड़ शारीरिक थकान के रूप में सामने आ सकती है, इसलिए समय मिलते ही थोड़ी देर आराम जरूर कर लें.
कुंभ
कुंभ- आत्मविश्वास में कमी नहीं आने देना है क्योंकि बिगड़े काम को बना लेने का भाव ही आपको तनाव से दूर रखने में मदद करेगा. अपने विरोधियों से सतर्क रहें क्योंकि वह आपसे काम छीनने की की कोशिश में लगे हुए हैं. लड़ाई झगडे से दूर रहना है, छोटी सी बात भी आपको कोर्ट कचहरी के मामले में घसीट सकती है. पारिवारिक बिगड़े संबंधों को सुधारने में आपकी अहम भूमिका रहेगी, संभावना है कि आप अपनी कोशिश में कामयाब होंगे. वायरल फीवर की गिरफ्त में आ सकते हैं, इसलिए स्वास्थ्य संबंधित सावधानियां पहले से बरते.
मीन
मीन- समय व श्रम को बचाने के उद्देश्य से आज आप टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए नजर आने वाले हैं. ग्राहकों की संतुष्टि ही आपकी उन्नति है, इसलिए उनकी पसंद का ध्यान रखें और उसी अनुसार माल स्टोर करें. पढ़ाई के लिए जो भी टाइम टेबल बनाया थे, उस क्रम को बनाए रखने का प्रयास करें और उसी अनुसार पढ़ाई भी करें. गुरु का मान सम्मान करें, उनके सानिध्य में रहे जिससे आप उनके अनुभवों का लाभ ले सके. झगड़ों को अवॉइड करें क्योंकि पिता या पिता तुल्य लोगों के साथ कहासुनी होने की आशंका है. काम के बोझ से दिनचर्या बिगड़ सकती है, असर के तौर थकावट और तनाव परेशान कर सकता है.