5 Star Bharat NCAP Cars: सड़क पर दौड़ती हैं ये 14 ‘बाहुबली’ कारें, Bharat NCAP से मिली 5-स्टार सुरक्षा की रेटिंग
कोई भी ग्राहक कार खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी रेटिंग जरूर जानना चाहता है लोगों की आपने और अपने परिवार के लिए पहली पसंद सबसे सुरक्षित कारें होती हैं क्योंकि दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क हादसे में ही लोगों की मौत होती है इसीलिए सुरक्षा कंपनियों ने भी अपने सेफ्टी फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया है इसी क्रम में आज हम आपको बताएंगे भारत की कुछ उन सबसे सुरक्षित कारों के बारे में जिन्हें भारत एनसीएपी(NCAP) ने फाइव स्टार रेटिंग दी है।
भारत एनसीएपी (Bharat NCAP)
भारत एनसीएपी भारत सरकार का अपना एक सुरक्षा मूल्यांकन कार्यक्रम है इसमें भारत सरकार सुरक्षा के उद्देश्य के कारों की सेफ्टी रेटिंग को बताता है ।यह एक क्रैश टेस्ट प्रोग्राम है जो भारत में बनी और बेची जाने वाली कारों की सुरक्षा का आकलन करता है, इसमें कारों को 0 से 5 स्टार तक की रेटिंग की जाती है इस कार्यक्रम का मकसद सुरक्षा मानकों के दृष्टि से बनने वाली कारों की सुरक्षा को बढ़ावा देना है और यह ग्राहकों को सुरक्षित कारों का चयन करने में मदद करता है।
Toyota Innova Hycross
टोयोटा की कारों का दीवाना तो हर कोई होता है , Toyota Innova Hycross को भारत एनसीपी ने 5 स्टार रेटिंग दी है, यह कार का सुरक्षा के सारे मनको में खरी उतरती है इस कर को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटक्शन में 32 में से 30.47 मिले हैं ,वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटक्शन में 49 में से 45 अंक मिले हैं जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद ही बेहतरीन है।
Tata Harrier.ev
भारत की सबसे मशहूर कंपनियों में से एक टाटा की टाटा हैरियर को भारत एनसीपी ने 5 स्टार रेटिंग दी है इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटक्शन में 32 में से 32 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटक्शन में 49 में से 45 अंक मिले हैं।
Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire की नई कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है इस कर के सारे फीचर्स बहुत ही बेहतरीन है, एयरबैग और कैश प्रोटक्शन जैसी चीजें इस कार को और भी बेहतर बनाती हैं।
Tata Nexon.ev
5 Tata Nexon.ev
टाटा कंपनी की सबसे फेमस कारों में से एक Tata Nexon.ev को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटक्शन 32 में से 29.86 अंक व चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटक्शन में 49 में से 44.95 मिले हैं।
mahindra xev 9e
महिंद्रा कंपनी की इस कार को भी फाइव स्टार रेटिंग मिली है इसकी तुलना भारत के सबसे सुरक्षित कारों में से की जाती है इसको एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटक्शन में 32 में से 32 वह चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटक्शन में 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं।
Mahindra Thar Roxx
युवाओं की पसंदीदा कारों में से एक Mahindra Thar Roxx को लोगों ने खूब पसंद किया, इस कार को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटक्शन में 32 में से 31.9 व चाइल्ड प्रोटक्शन में 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं।
Skoda Kylaq
यह भारत की बेहतरीन एसयूवी कारों में से एक है इस कर को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटक्शन में 32 में से 30.88 पॉइंट व चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोडक्शन में 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं।
Kia Syros
इस कर को लोगों ने खूब सराहा और पसंद किया यह कार अपनी सुरक्षा के सारे मानकों में खरी उतरती है, इसने एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटक्शन में 32 में से 30.02 पॉइंट वह चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटक्शन में 49 में से 44.42 पॉइंट हासिल किए हैं।
Tata Punch.ev
टाटा की सबसे सफल इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में से एक Tata Punch.ev ने भी बाजार में खूब धूम मचाई इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 31.46 वह चाइल्ड प्रोटेक्शन में 45 पॉइंट हासिल किए हैं।
Tata Harrier
इस कारण सुरक्षा के दोनों मानकों एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोडक्शन में 32 में से 30.08 वह चाइल्ड में 49 में से 44.54 अंक हासिल किया।
Tata Curvv Ev
देश की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से टाटा की इस कार को एडल्ट प्रोटक्शन में 32 में से 30.8 हुआ चाइल्ड प्रोटक्शन में 49 में से 44.83 प्वाइंट मिले हैं।
Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा की सबसे बेहतरीन कारों में से एक इस कर ने एडल्ट प्रोटक्शन में 32 में से 29.36 वह चाइल्ड प्रोटक्शन में 49 में से 43 पॉइंट हासिल किए हैं।
Hyundai Tucson
हुंडई की सबसे भरोसेमंद कारों में से एक Hyundai Tucson को भी फाइव स्टार रेटिंग मिली है यह कार एडल्ट प्रोटक्शन में 32 में से 30.84 पॉइंट वह चाइल्ड प्रोटक्शन में 49 में से 41 पॉइंट हासिल की है।
Mahindra BE 6
महिंद्रा की बेहतरीन कर में से एक Mahindra BE 6 को भी भारत एनसीएपी की ओर से 5 स्टार रेटिंग दी गई है यह कर भी सुरक्षा के सारे मानकों को लगभग पूरा करती है इस कार्य ने एडल्ट प्रोटक्शन में 32 में से 31.97 वह चाइल्ड प्रोटक्शन में 49 में से 45 पॉइंट हासिल किए हैं।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.