2013 की वो कमाल की फिल्म, जिसका आइडिया चुराकर बनीं 3 दमदार; तीनों मूवी निकलीं सुपरहिट
Bollywood Blockbuster Movies : बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में आईं जो सुपरहिट साबित हुईं. इन फिल्मों का फॉर्मूला चुराकर कई मेकर्स ने सुपरहिट फिल्म का फॉर्मूला तैयार कर लिया. साल 2013 में एक ऐसी फिल्म आई थी, जो पर्दे पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्मा का लास्ट सीन काफी ज्यादा मार्मिक था. इस सीन को देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए. यह फिल्म का कल्ट हिंदी फिल्मों में शुमार है. आगे चलकर इस फिल्म का आइडिया पर तीन नई फिल्में बनीं, जो सुपरहिट साबित हुईं. आइए जानते हैं उन ब्लॉकबस्टर फिल्में के बारे में…
साल 2013 की सुपरहिट फिल्म
बॉलीवुड के लिए साल 2023 का काफी ज्यादा शानदार रहा है. इस साल में धूम 3, चेन्नई एक्सप्रेस और कृष 3 जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं थी. इन्हीं में एक फिल्म ऐसी थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. यह फिल्म बनारस पर बेस्ड थी. आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म रांझणा साल 2013 में रिलीज हुई थी. दर्शकों को इस फिल्म में एक्टिंग से लेकर गाने तक सबकुछ पसंद आया था. फिल्म के गाने आज भी लोगों के जुबां पर है. इस फिल्म का आइडिया लेकर तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई गईं. यह तीन फिल्में थीं : कबीर सिंह, एनिमल, सैयारा...
रांझणा
2013 में रिलीज हुई फिल्म आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी थी. रांझणा से साउथ के सुपरस्टार धनुष ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, अभय देओल, स्वरा भास्कर और जीशान अयूब नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखई थी. रांझणा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म के गाने दर्शकों को खूब पसंद आए थे.
रांझणा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रांझणा की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. यह फिल्म करीब 36 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. यह फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ की कमाई की. धनुष के इस किरदार में अग्रेसन के साथ प्यार का फॉर्मूला बनकर तैयार किया गया. जिसे आगे चलकर कई फिल्मों के मेकर्स ने इस्तेमाल किया
कबीर सिंह
21 जून 2019 को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड किरदार निभाया था. इस फिल्म में ओबेरॉय, अर्जन बाजवा, सोहम मजूमदार जैसे कई सुपरहिट सितारे नजर आए थे. इस फिल्म ने 373 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं भारत में फिल्म ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि 'कबीर सिंह' फिल्म की खूब आलोचना की गई.लोगों ने उनके किरदार को एंटी-फेमनिस्ट बताया था.
एनिमल
डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल भी इसे फॉर्मूला पर बनकर तैयार हुई थी. यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म तो कबीर सिंह के लेवल से भी आगे थी. फिल्म में रनबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल लीड किरदार में नजर आए थे. फिल्म की जितनी आलोचना हुई थी, उतनी ही ज्यादा तारीफें भी हुई थी. सिर्फ ओपनिंग टीम डे पर 114 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने चार दिन में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म ₹100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने ₹917.82 करोड़ से वर्ल्डवाइड कमाई की.
'सनम तेरी कसम'
5 फरवरी 2016 को आई फिल्म 'सनम तेरी कसम' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने युवाओं के दिल जीत लिया. इस फिल्म को फरवरी 2025 में दुबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया. मूवी ने दुबारा रिलीज होकर इतिहास रच डाला. फिल्म का बजट 15 करोड़ था. इसने ने 50 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. इस फिल्म में हर्षित राणे, मावरा होकैन लीड रोल में थे.