12/12 Portal Significance: साल 2025 का आखिरी 12:12 का मैजिकल पोर्टल, आज ही बना लें मैनिफेस्टेशन लिस्ट
12/12 का दिन खास होने वाले हैं. इस दिन आप अपनी ईच्छाओं और मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए मेनिफेस्ट कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको शुभ फल मिलेगा और आपके सपने जल्द पूरे हो सकते हैं. इस खास दिन पर बुरी चीजों को खत्म करें और नई चीजों की शुरुआत करें.
12:12 Portal
कल का दिन बेहद खास है. कल 12 दिसंबर है यानि 12/12 है.12/12 को एंजल नंबर कहा जाता है. 11:11 , 12: 12 इन नंबर का अर्थ है कि यह नंबर आपको बैलेंस होने की तरफ इशारा करते हैं.
12:12 Portal
12:12 को साल 2025 का आखिरी पोर्टल माना जा रहा है. इस दिन अपने सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी मैनेफेसटेशन को 12 बार लिखें या 12 चीजें लिखें साथ ही इसे रात 12 बजे लिखें और यूनिवर्स को दे दें यानि जला दें.
12:12 Portal
इसे मैजिकल विश मैनेफेस्टेशन माना जा रहा है. इस दिन उन चीजों को भी लिखें जिसे आप अपनी लाइफ से हटाना चाहते हैं. इसके रिजल्ट में आपको अपनी लाइफ में बदलाव महसूस होगा.
12:12 Portal
इस नंबर के जरिये आपके गार्डियन एंजल (Guardian Angel) और या ब्रह्माण्ड आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहा होता है. 12 दिसंबर का दिन खास है. इस नवंबर का अगर जोड़ करें तो यह नंबर 6 बनता है.
12:12 Portal
6 नंबर मां लक्ष्मी का अंक है. इस दिन मां लक्ष्मी की आराधना और उनसे जुड़े उपाय करने से धन वृद्धि होती है. साथ ही आने वाला समय आपके लिए खुशियां लेकर आएगा.
12:12 Portal
12:12 नंबर आपको अपने और अपने आस-पास के लोगों के साथ गहराई से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करती है. 12"12 के दिखने का एक अर्थ यह भी है कि आप अपनी चिंताओं को छोड़ कर शांत मन से आगे बढ़ें.