• Home>
  • Gallery»
  • भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी

वनडे क्रिकेट में किसी टीम की पारी में दो-दो शतक लगना बेहद दुर्लभ और खास उपलब्धि होती है. हालांकि इस मामले में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. सभी रिकॉर्ड्स को एक जगह समेट पाना संभव नहीं था, इसलिए हमने 2019 से 2025 तक के 10 बड़े मुकाबलों को चुना है, जहाँ भारतीय बैटिंग में दो बल्लेबाज़ों ने शतक जमाए.


By: Krunal Rupchandani | Last Updated: December 4, 2025 12:56:10 PM IST

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
1/10

भारत vs दक्षिण अफ्रीका

3 दिसम्बर 2025 को रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 और विराट कोहली ने 102 रन बनाए.

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
2/10

भारत vs नीदरलैंड

12 नवम्बर 2023 को भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 128* और केएल राहुल ने 102 रन ठोके.

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
3/10

भारत vs न्यूज़ीलैंड

15 नवम्बर 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड आमने-सामने थे. विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली.

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
4/10

भारत vs पाकिस्तान

10 सितम्बर 2023 को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान का सामना किया. विराट कोहली ने 122* जबकि केएल राहुल ने 111* रन बनाए.

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
5/10

भारत vs ऑस्ट्रेलिया

24 सितम्बर 2023 को होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई. श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रन बनाए.

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
6/10

भारत vs न्यूज़ीलैंड

24 जनवरी 2023 को होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. शुभमन गिल ने 112 और रोहित शर्मा ने 101 रन बनाए.

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
7/10

भारत vs बांग्लादेश

10 दिसम्बर 2022 को भारत ने चिटगाँव में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला. ईशान किशन ने 210 और विराट कोहली ने 113 रन की पारी खेली.

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
8/10

भारत vs श्रीलंका

15 जनवरी 2023 को ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम में भारत और श्रीलंका आमने-सामने हुए. विराट कोहली ने 166* और शुभमन गिल ने 116 रन बनाए.

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
9/10

भारत vs वेस्टइंडीज

18 दिसम्बर 2019 को विशाखापट्टनम में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला. रोहित शर्मा ने 159 और केएल राहुल ने 102 रन बनाए.

भारत के ODI इतिहास के वो 10 मुकाबले जब एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी - Photo Gallery
10/10

भारत vs श्रीलंका

6 जुलाई 2019 को हेडिंग्ले में भारत और श्रीलंका का मुकाबला हुआ. इस मैच में केएल राहुल ने 111 और रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए.