24 किन्नरों ने की थी आत्महत्या, कैसे पकड़ा गया किन्नर कांड का मुख्य आरोपी राजा हाशमी?

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश (Bounty Hunter) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. दरअसल, 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या (Suicide) कर लिया था जिसके बाद से पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को आखिरी में गिरफ्तार कर लिया.

Published by DARSHNA DEEP

Accused Raja Hashmi Arrested: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां, किन्नरों को प्रताड़ित करने के एक सनसनीखेज मामले में फरार चल रहा 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश राजा हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस थाना पंढरीनाथ में 16 अक्टूबर 2025 को महामंडलेश्वर सोना मंगला गौरी नंदगिरि ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए यह बताया था  कि आरोपी सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयु और पंकज जैन द्वारा उन्हें और अन्य किन्नरों को लगातार परेशान किया जा रहा है और इतना ही नहीं उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं. इसी प्रताड़ना से परेशान होकर 15 अक्टूबर 2025 को महामंडलेश्वर की अनुपस्थिति में उनके 24 किन्नर साथियों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या कर ली थी. इस पूरी घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस घटना के बाद इंदौर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. 

नरसिंहपुर से की गई गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को ध्यान में देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें मुख्य आरोपी राजा हाशमी जो मूल रूप से जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है, इस घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. पुलिस टीमों ने उसकी तलाश में कई जिलों में दबिश दी और इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. 

घराबंदी कर ऐसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस की लाख कोशिश के बाद 26 अक्टूबर 2026 को आरोपी राजा हाशमी के अपने बहनोई के घर ग्राम बगासपुर में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस की टीम ने बिना अपना वक्त लगाए घर के बाहर घेराबंदी कर आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. 

आरोपी का पहले भी है आपराधिक रिकॉर्ड

सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल में भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले से ही मारपीट, जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी जैसे कुल 7 अपराध पहले से ही शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. 

अगर आपको किसी भी तरह के आत्महत्या के ख्याल आ रहे हैं तो नीचे दिए इन नंबरों पर संपर्क करके आप खुद के साथ-साथ अपने दोस्त, परिजन की बेहद मदद कर सकते हैं. 

Related Post

आत्महत्या से बचने के लिए हेल्पनाइन नंबर:

1. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन: 1800-599-0019

यह 24 घंटे की हेल्पलाइन है, जहां आप कभी भी कॉल कर सकते हैं और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में बातचीत कर सकते हैं. 

2. सुसाइड प्रिवेंशन हेल्पलाइन: 9152987821

यह नंबर आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे लोगों के लिए खास रूप से बनाया गया है, यहां प्रशिक्षित काउंसलर आपकी बात सुनेंगे और साथ ही आपकी मदद भी करेंगे.

3. मनोदर्पण हेल्पलाइन (स्कूल और कॉलेज के लिए): 8448443532

यह हेल्पलाइन छात्रों के लिए है, जहां वे तनाव, अवसाद, और आत्महत्या के विचारों के बारे में बात करके आपकी सहायता करेंगे. 

4. आयुष्मान हेल्पलाइन: 14546

यह भी एक महत्वपूर्ण हेल्पलाइन है, जहां मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए आपको बेहद ही आसानी से सहायता मिलेगी.

5. चाइल्डलाइन इंडिया: 1098

यह नंबर बच्चों और किशोरों के लिए है, जहां वे अपनी समस्याओं के लिए मदद प्राप्त कर सकते हैं.

इन नंबरों को हमेशा अपने पास रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत संपर्क करें. आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे हैं, तो कृपया किसी विश्वसनीय व्यक्ति या इन हेल्पलाइनों से संपर्क करने में अपनी मदद ज़रूर लें. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025

Bride Groom and Friend Dance: दोस्त की शादी में दिल खोल कर नाचा शख्स, दूल्हा भी हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, Video वायरल

Bride Groom and Friend Dance At Wedding: पंजाबी शादी में दूल्हा, दुल्हन और दोस्त ने…

December 5, 2025

Guru Gochar 2025: गुरु मिथुन राशि में वक्री, इन राशियों को 1 जून तक देंगे लाभ

Guru Gochar 2025: गुरु देव बृहस्पति बुध की राशि मिथुन में आज यानि 5 दिसंबर…

December 5, 2025