गद्दा साफ करने का ऐसा जबरदस्त तरीका, जिससे आपका बेडरूम बन जाएगा बिलकुल नया!

इंस्टाग्राम अकाउंट Usefulwiseme द्वारा बताई गई मैट्रेस क्लीनिंग ट्रिक वाकई आपके घर के माहौल को बदल सकती है, थोड़े से घरेलू सामान और कुछ मिनट के समय से आप अपने गद्दे को नया जैसा बना सकते हैं, अब आपको किसी एक्सपेंसिव क्लीनर या पार्लर सर्विस की जरूरत नहीं

Published by Anuradha Kashyap

कभी आपने सोचा है कि आपका बेडरूम कितना फ्रेश महसूस कर सकता है अगर आपका गद्दा बिल्कुल नया जैसा साफ हो जाए? इंस्टाग्राम अकाउंट @usefulwiseme पर शेयर किया गया एक घरेलू ट्रिक लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है.  इस आसान और असरदार तरीके में किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती, बस कुछ घर के सामान और थोड़ी सी मेहनत से आपका पुराना गद्दा भी चमक उठेगा।  यह न सिर्फ दाग-धब्बों को हटाता है बल्कि आपके कमरे में एक सुखद खुशबू भी फैलाता है. 

A post shared by Useful Life Tips (@usefulwise)

 पहला स्टेप: आसान मिक्स तैयार करें

Related Post

इस ट्रिक का सबसे बड़ा सीक्रेट है इसका सिंपल क्लीनिंग मिक्स. एक बाल्टी में पानी, थोड़ा लिक्विड साबुन, पेरोक्साइड, हाइड्राजीन और थोड़ा फैब्रिक सॉफ्टनर मिलाएं. ये सब चीज़ें आसानी से घर या नजदीकी स्टोर में मिल जाती हैं.  ये मिक्स गद्दे के दाग, पसीने और धूल को तो साफ करता ही है, साथ ही गद्दे में एक ताजगी भरी खुशबू भी छोड़ता है.  ध्यान रखें कि मिश्रण बहुत ज्यादा गाढ़ा न हो, बस इतना कि कपड़ा उसमें भिगोकर हल्का निचोड़ा जा सके. 

दूसरा स्टेप: गर्म आयरन का कमाल

एक साफ कपड़ा मिक्स में डुबोकर हल्का निचोड़ लें और उसे गद्दे पर उस जगह रखें जहाँ दाग या गंदगी ज्यादा है फिर एक  अनप्लग्ड गर्म आयरन लें और उसे उस कपड़े पर धीरे-धीरे चलाएं. आयरन की गर्मी और मिक्स की केमिकल रिएक्शन मिलकर गद्दे के अंदर जमी धूल और दाग को ऊपर खींच लेती है, पहली बार में ही फर्क दिखेगा — गद्दा साफ, चमकदार और ताज़ा महसूस होगा। 

तीसरा स्टेप: फ्रेशनेस और खुशबू का जादू

इस क्लीनिंग मिक्स में मौजूद फैब्रिक सॉफ्टनर और साबुन की वजह से गद्दे से एक हल्की, सुखद खुशबू आती है जो आपके बेडरूम को और भी आरामदायक बना देती है.  कई लोग कहते हैं कि इससे उन्हें नींद भी बेहतर आने लगी, क्योंकि साफ-सुथरे और खुशबूदार वातावरण में सोना अपने आप एक रिलैक्सिंग एहसास देता है. यह ट्रिक न सिर्फ क्लीनिंग के लिए बल्कि बेडरूम में पॉजिटिव एनर्जी लाने का भी तरीका बन चुकी है. 

 चौथा स्टेप: रेगुलर मेंटेनेंस से बने गद्दे साफ 

अगर आप इस प्रक्रिया को महीने में एक बार अपनाते हैं, तो आपका गद्दा हमेशा नया जैसा बना रहेगा इससे उस पर जमी बैक्टीरिया, डस्ट माइट्स और बदबू सब खत्म हो जाते हैं। खासकर मानसून या गर्मी के मौसम में जब गद्दे में पसीने की गंध आने लगती है, तब यह ट्रिक और भी असरदार साबित होती है.

Anuradha Kashyap

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025