क्या बच्चों के कमरे में लगाना चाहिए एयर प्यूरिफायर? जानें इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स

Air Purifier: दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण को देखते हुए लोगों अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगाने लगे हैं. लेकिन क्या एयर प्यूरीफायर बच्चों के लिए फायदेमंद है या नहीं, जानें इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स.

Published by Tavishi Kalra
Air Purifier: दिवाली के बाद प्रदूषण (Pollution) और स्मॉग (Smog) का स्तर बढ़ जाता है, इन सभी चीजों को देखते हुए लोगों ने अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन क्या एयर प्यूरीफायर बच्चों के लिए फायदेमंद है या नहीं, जानें इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स.
दिल्ली- NCR में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए लोगों ने घरों में एयर प्यूरीफायर लगा लिए हैं. माता-पिता भी अपने बच्चों को घर में शुद्ध और साफ हवा देने के लिए एयर प्यूरीफायर को उपोग में ला रहे हैं.  कुछ मायनों में एयर प्यूरीफायर को बहुत शानदार माना जाता है. हवा को शुद्ध करना और सांस लेने के लिए शुद्ध हवा एयर प्यूरीफायर का काम है.
एयर प्यूरिफायर हवा में मौजूद हानिकारक कणों (Particles), धूल  (Dust), बैक्टीरिया (bacteria) और एलर्जन्स को फ़िल्टर (Filter) करता है.

थिन आइब्रो को करें ट्रांसफॉर्म! जानें कैसे बढ़ाएं बालों की ग्रोथ और डेंसिटी

Related Post

एयर प्यूरिफायर के फायदे (Benefits of Air Purifier)

आज के समय में जिन बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है उन बच्चों को जल्दी-जल्दी खांसी, जुखाम, अस्थमा, एलर्जी की शिकायत होना शुरू हो जाती है उन बच्चों के लिए एयर प्यूरिफायर सही काम करता है. साथ ही इसके साथ ही अगर आप घर पर नेचुरल प्लाट्स और पौधे भी लगाएं तो उससे भी ताजगी का अनुभव किया जा सकता है.
साथ ही एयर प्यूरिफायर कमरे की बदबू को भी खत्म करने में मदद करता है.

एयर प्यूरीफायर के नुकसान (Effects of air Purifier)

नवाज शिशु के फेफड़े बहुत नाजुक होते हैं. इसलिए यूवी-आधारित प्यूरीफायर हानिकारक ओजोन गैस नवजात बच्चों के फेफड़ों में जलन पैदा कर सकती है और अस्थमा के लक्षणों को बढ़ा सकती है.
वहीं छोटे बच्चों की नर्सरी  में पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर लगाना फायदेमंद भी साबित हो सकता है. इससे घर के अंदर मौजूद वायु कण (Air particles) कम होते हैं और हवा साफ होती है.
जिन मॉडल्स में ओजोन उत्पन्न करने की मात्रा बहुत अधिक होती है वह हेल्थ के हिलाज से सही नहीं माने जाते हैं.
इस बात का खास ख्याल रखें कि एयर प्यूरिफायर को समय-समय पर साफ करते रहें. एयर प्यूरिफायर की सही समय पर क्लीनिंग जरूरी है वरना धूल  (Dust) और बैक्टीरिया (bacteria) को हटाने वाला एक दिन खुद बैक्टीरिया का घर बन सकता है.  इसीलिए बच्चों के कमरे में एयर प्यूरिफायर को लगाते समय इन सभी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.
Tavishi Kalra
Published by Tavishi Kalra

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026