Witch Hunting In Bihar: पूर्णिया में महिला के डायन होने के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। चारों रविवार रात से ही रहस्यसमी ढंग से लापता हैं। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड 10 की है। इसी गांव में रहने वाले बाबू लाल उरांव, उसकी पत्नी और दो अन्य संदिग्ध तौर पर लापता है। मृतक बाबू लाल उरांव की बच्ची खुद घटना की चश्मदीद है। वारदात के बाद से घर के आसपास रहने वाले सभी लोग अपने घर से फरार हैं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।
महिला के डायन होने का शक
घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना हैं कि गांव के कुछ लोगों को बाबू लाल उरांव की पत्नी पर डायन होने का शक था। इसी के बाद पड़ोसियों ने रविवार देर रात बाबू लाल उरांव, उसकी पत्नी और दो अन्य को मार डाला। पुलिस ने घटना की पुष्टि कर दी है, हालांकि इस पर अभी कुछ भी कहने से बच रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना समेत आसपास के तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। एसपी स्वीटी सहरावत भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। घटनाक्रम के वक्त बाबू लाल उरांव की बेटी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी और नानी घर पहुंची, उसने आंखों देखी नानी को सुनाया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
‘2027 के बाद बाराबंकी और उन्नाव तक दौड़ेगी मेट्रो’, यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव खोल दिए पत्ते
चश्मदीद बच्ची को लेकर एसपी स्वीटी सहरावत घटना स्थल पर मौजूद हैं। पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं।

