Balasore Sexual Harassment Case: ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की मौत के बाद इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा हमला किया है। छात्रा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा सरकार पर निशाना साधा है। एक्स पर पोस्ट शेयर करके राहुल लिखा कि सिस्टम ने उसकी (छात्रा) हत्या की है।
‘BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या’
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई – लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया। जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे।
‘आरोपियों को बचा रही BJP’
उन्होंने आगे लिखा कि, हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा – और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया। ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है। मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर – देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप? खामोश बने बैठे हैं। देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ओडिशा के बालासोर में एक कॉलेज छात्रा ने एक वरिष्ठ प्रोफेसर द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। फकीर मोहन कॉलेज की इस छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, आत्मदाह से 10 दिन पहले छात्रा ने बार-बार यौन उत्पीड़न की चेतावनी भी दी थी और शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
फिलहाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस घटना के बाद विपक्ष भाजपा को घेरने की कोशिश कर रहा है।
कुंडी पर अटका था पूरा दरवाजा और दीवार, खुलते ही ढह गया सबकुछ, तबाही का यह वीडियो देख थर्रा जाएंगे आप

