Categories: देश

Parliament Monsoon Session: विपक्षी सांसदों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए शिवराज सिंह, फिर भी नहीं पसीजा अखिलेश-राहुल गांधी का दिल, Video हुआ वायरल

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सवालों के जवाब देने के लिए खड़े ही हुए थे कि विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर अपनी सीटों पर खड़े हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद शिवराज ने विपक्षी सांसदों से हाथ जोड़कर कहा कि आज किसानों का दिन है। 20 में से 12 सवाल किसानों के हैं। ऐसे में प्रश्नकाल चलने दिया जाए।

Published by Sohail Rahman

Shivraj Singh Chauhan: लोकसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महासंग्राम जारी है। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को हालात ऐसे बने कि लोकसभा की कार्यवाही महज 2 मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही महज 4 मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी। दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सवालों के जवाब देने के लिए खड़े ही हुए थे कि विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर अपनी सीटों पर खड़े हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद शिवराज ने विपक्षी सांसदों से हाथ जोड़कर कहा कि आज किसानों का दिन है। 20 में से 12 सवाल किसानों के हैं। ऐसे में प्रश्नकाल चलने दिया जाए।

हाथ जोड़कर शिवराज सिंह ने क्या कहा?

शिवराज ने हाथ जोड़कर विपक्षी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘किसानों के सवाल आने दीजिए। सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। हम आज किसानों के लिए सरकार की योजना पेश करना चाहते हैं।’ खेती और किसानों पर चर्चा हो।’ शिवराज ने दो बार हाथ जोड़कर विपक्षी सांसदों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा नहीं थमा। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को समझाया कि किसानों पर चर्चा हो रही है। आप प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहते, यह ठीक नहीं है। बिरला ने विपक्षी सांसदों के शोरगुल और तख्तियों पर नाराजगी जताई। इस पर भी हंगामा हुआ, दो मिनट बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Related Post

JP Nadda On Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा? जेपी नड्डा ने बताई अंदर की बात, बंद हो जाएगा विपक्ष का मुंह

राज्यसभा में भी जारी रहा विपक्ष का हंगामा

दूसरी ओर, संसद के उच्च सदन राज्यसभा में भी यही स्थिति रही। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। यहाँ भी उपसभापति हरिवंश ने विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की और उनसे शांत रहने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही 4 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। 12 बजे जब राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

‘पहले भी तो बीमार होते थे’, इस पावरफुल लेडी ने Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे पर कह दी ऐसी बात, पूरा विपक्ष करने लगा वाह-वाही

Sohail Rahman
Published by Sohail Rahman

Recent Posts

एसएससी एमटीएस हवलदार सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी, यहां जानें परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करने का तरीका

SSC MTS exam date 2026: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में कुल…

January 30, 2026

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026