Parag Jain New RAW Chief : केंद्र सरकार ने पंजाब कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी पराग जैन को भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का अगला प्रमुख नियुक्त किया है। जैन मौजूदा प्रमुख रवि सिन्हा का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून, 2025 को समाप्त हो रहा है।
1 जुलाई को ग्रहण करेंगे पदभार
नियुक्ति दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए है, जैन 1 जुलाई, 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे। पराग जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों पर खुफिया जानकारी एकत्र करके ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पहले भी रह चुके हैं कई अहम पदों पर
अनुभवी खुफिया अधिकारी पराग जैन राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी खुफिया से संबंधित विभिन्न संवेदनशील पदों पर रह चुके हैं। रॉ के शीर्ष पद पर उनकी पदोन्नति ऐसे समय में हुई है जब भारत की बाहरी सुरक्षा गतिशीलता जटिल बनी हुई है और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से निकटता से जुड़ी हुई है।

