Categories: देश

अब नहीं होगी दिक्कत! आज से चलेंगी पटना समेत कई स्टेशनों से 74 स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आज पटना समेत बिहार के अन्य स्टेशनों से 74 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. यह फैसला यात्रियों की बढ़ती संख्या और त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

Published by Mohammad Nematullah

Special Trains from Patna: छठ महापर्व के अवसर पर यात्रीयों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 29 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था की है. इस दिन पटना दानापुर, बरौनी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अन्य स्टेशन पर कुल 74 ट्रेन आयेगी और रवाना होगी. इसमें से 37 ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे पर आयेगी और 37 ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे से रवाना होगी. रेलवे अधिकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को दानापुर पहुंचने वाली अधिकतम 9 ट्रेन वहां से रवाना होगी. यात्री की भारी भीड़  को संभालने के लिए पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र स्टेशन पर भी विशेष व्यवस्था किया गया है.

रूट जानें

पटना, पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर टर्मिनल, गया, मुजफ्फरपुर, बरौनी, भागलपुर और समस्तीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से पूजा और छठ विशेष ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया गया है. टर्मिनेटिंग सूची के अनुसार, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, भोपाल, विशाखापत्तनम और चेन्नई से चलने वाली ट्रेनें पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में टर्मिनेट होंगी. दूसरी ओर देश के अन्य प्रमुख शहरो सहित दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और सूरत से चलने वाली ट्रेनें भी टर्मिनेट होगी.

रेलवे ने क्या कहा?

रेलवे ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए यात्रियों की अधिकतम सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए है. स्टेशन परिसर में यात्री सहायता केंद्र चिकित्सा दल और अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा करने से पहले आईआरसीटीसी या रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी टिकट स्थिति और ट्रेन की समय की जांच कर ले.

भीड़भाड़ कम करने के लिए रेलवे के प्रयास

छठ पर्व के दौरान रेलवे के लिए सबसे बड़ी चुनौती आने और लौटने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या के बीच संतुलन बनाना है. पटना-दिल्ली रूट इस समय सबसे व्यस्त है. जहां हर ट्रेन भरी हुई है और प्रतीक्षा समय 400 से 500 तक पहुंच रहा है. नियमित ट्रेनों में जगह की कमी के कारण रेलवे ने तेजस, राजधानी, संपर्क क्रांति और मगध जैसी ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का फैसला किया है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन रूटों पर सबसे ज़्यादा प्रवासी मजदूर और छात्र लौटते है. उन पर विशेष ट्रेनों को प्राथमिकता दी गई है. मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जाने वाली ट्रेनों के लिए विशेष समय जारी की गई है.

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026