Kompella Madhavi Latha’s open letter: बीजेपी उम्मीदवार कोम्पेल्ला माधवी लता ने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली पर सार्वजनिक बयान जारी एक राजनीतिक गलियारों में एक नया मोड़ सामने ला दिया है. उन्होंने राजामौली के “भगवान में विश्वास नहीं करता” वाले बयान पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि राजामौली “करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं” उनके जैसे बड़े व्यक्तित्व से निकला यह बयान केवल उनकी व्यक्तिगत राय बनकर नहीं रहता, बल्कि यह देश के लाखों युवाओं के मन और विश्वास पर पूरी तरह से गहरा असर भी डालता है.
लता ने राजामौली को दिलाई मूलभूत मूल्यों की याद
अपने भावनात्मक पत्र में, कोम्पेल्ला माधवी लता ने राजामौली को कुछ मूलभूत मूल्यों की याद दिलाते हुए कहा कि आस्था किसी भी हालत में कमजोरी नहीं होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि विनम्रता भी पुरानी नहीं होती है. जिसपर उन्होंने जोर देते हुए आगे बताया कि किसी भी हालत में अपनी जड़ों का अनादर करना रचनात्मकता नहीं हो सकता है. उनके द्वारा दिए गए बयान का सीधा मतलब संस्कृति और परंपराओं की तरफ इशारा करना था. जिसका भारतीय सिनेमा और राजामौली ने अपनी फिल्मों में बखूबी से दर्शाया है.
यहां देखें पूरा वीडियो
माधवी लता ने राजामौली को कौनसी बात दिलाई याद?
माधवी लता ने राजामौली को एक महत्वपूर्ण बात याद दिलाते हुए अपना बयान खत्म कर दिया. जिसपर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “सफलता से बुद्धि बढ़नी चाहिए, मूल्य नहीं घटने चाहिए.” इसके अलावा उन्होंने राजामौली को ज़िम्मेदारी से बोलने की बात कही. जिसपर उन्होंने कहा कि दर्शक और प्रशंसक उन्हें अपना आदर्श के रूप में मानते हैं.

