World Richest Man In History: आपने कई अमील लोगों के नाम सुने होंगे, जैसे – एलन मस्क (Elon Musk), बिल गेट्स या मुकेश अंबानी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस सब से कई ज्यादा अमीर राजा धरती पर 700 साल पहले राज किया करता था? इस राजा के दौलत का शायद आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. वह चलते-चलते सोने की बारिश कर दिया करता था. उसकी एक यात्रा ने एक देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था. उस अमीर राजा का नाम मनसा मूसा था. वह माली साम्राज्य का महान शासक था.
दुनिया का सबसे अमीर राजा
मनसा मूसा (Mansa Musa) का जन्म साल 1280 में हुआ था. वह पश्चिम अफ्रीका का माली साम्राज्य एक महान शासक बना. उनकी अमीरी के चर्चे पूरी दुनिया में होते थे. इतिहासकारों के अनुसार, जब मूसा ने अपना शासन संभाला तो माली हर साल लगभग 1000 किलो सोना निकालता था. उनके शासन का विस्तार रीटानिया, सेनेगल, गांबिया, गिनी समेत कई देशों तक फैला हुआ था. ब्रिटिश म्यूजियम की रिपोर्ट के मुताबिक, वह दुनिया में मौजूद आधे सोने के अकेले मालिक थे.
पूरी दुनिया में थे अमीरी के चर्चे
अमेरिकी वेबसाइट अमेरिकी वेबसाइट Celebrity Net Worth के अनुमान की मानें तो मनसा मूसा की संपत्ति लगभग 400 अरब डॉलर के बराबर थी. उस वक्त अकेले ही इस राजा के पास खुद की इतनी ज्यादा संपत्ति थी. लेकिन राजा को केवल उसकी अमीरी ने नहीं, बल्कि उसकी दरियादिली के लिए भी जाना जाता है. जब वह मक्का की यात्रा (हज) पर जा रहे थे, तो उनके साथ 100 उंटों पर सोना लदा हुआ था. साथ ही उनके साथ 500 लोग 500 छड़ियां लेकर चलते थे. रास्ते में जब वह मिस्र के काहिरा पहुंचे, तो उन्होंने इतना सोना बांट दिया कि वहां की अर्थव्यवस्था डगमगा गई. काहिर में सोने की कीमतें भी गिर गई थी. जिसके कारण मिस्त्र की आर्थिक व्यवस्था अस्थिर हो गई थी.
मनसा मूसा के बारे में क्या बोले इतिहासकार
इतिहासकारों ने मनसा मूसा के बारे में लिखा कि उनकी यात्रा चलती-फिरती सोने की बरसात जैसी हुआ करती थी. उन्होंने मक्का पहुंचने के बाद गरीबों को खूब सारा सोना दान में दिया था. उन्होंने अपने शासनकाल में स्कूल, मस्जिदें और स्कूल का निर्माण कराया था. माली की राजधानी टिंबकटू को उन्होंने व्यापार और ज्ञान का केंद्र बना दिया था.

