‘दादागिरी’ पर उतरे भाईजान! Bigg Boss 19 के मंच से 2 लोगों को ‘हड़काया’, एक से पूछा- क्या भाई…

Bigg Boss 19 Latest Episode: सलमान खान ने बिग बॉस के मंच को अपना पर्सनल पॉडकास्ट समझ लिया है और वहां से खुद पर आरोप लगाने वालों को हड़काते नजर आ रहे हैं. सलमान ने वीकेंड का वार पर एक नहीं, बल्कि दो डायरेक्टरों को आड़े हाथ लिया है.

Published by Prachi Tandon

Bigg Boss 19 Salman Khan Show: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार अब कंटेस्टेंट्स की पूरी हफ्ते की रिपोर्ट कार्ड कम और सलमान खान का पॉडकास्ट ज्यादा बनता जा रहा है. सलमान खान (Salman Khan) हर हफ्ते वीकेंड का वार पर आते हैं और खुद पर चल रही कंट्रोवर्सियों और विवादों का जवाब देते हैं. जी हां, बिग बॉस के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां भाईजान ने मंच पर आकर अपनी ही फिल्मों के 2 डायरेक्टरों को शब्दों ही शब्दों में जबरदस्त हड़काया है.

सलमान खान ने बिग बॉस के मंच पर दिखाई दादागिरी!

दरअसल, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए कॉमेडियन रवि गुप्ता को बुलाया गया था. रवि गुप्ता जैसे ही स्टेज पर आते हैं वह बातों ही बातों में सलमान से पूछते हैं कि ऐसी कौन-सी आपकी फिल्म है जिसे देखकर आपको लगा यह क्या कर दिया. इस सवाल के जवाब में सलमान खान कहते हैं, ऐसे तो बहुत हैं जैसे-निश्चय,सूर्यवंशी…यह सुनकर कॉमेडियन भी हंस देते हैं. 

सलमान खान (Salman Khan Bigg Boss) यहां नहीं रुकते हैं और सीधा अपनी फिल्म सिंकदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास पर निशाना साध देते हैं. भाईजान कहते हैं, नई में ऐसी कोई नहीं है, लोग सिकंदर कहते हैं, पर वह नहीं मानते हैं. उसका प्लॉट अच्छा था, पसलियां टूटी थीं. लेकिन, क्या है न सेट पर रात के 9 बजे के पहुंचता था इसलिए गड़बड़ हो गई.

ये भी पढ़ें: ये बिग बॉस है या इमेज क्लीनिंग का शो? सलमान की होस्टिंग पर उठे सवाल तो भाईजान को लगी मिर्ची!

Related Post

सलमान खान की दादागिरी!

सलमान खान अपनी बात जोड़ते हुए कहते हैं, यह सब हमारे डायरेक्टर साहब ने कहा था. लेकिन, उनकी अभी एक पिक्चर रिलीज हुई है मदरासी करके, उसका एक्टर सुबह 6 बजे आ जाता था. फिर सलमान डबल मतलब के साथ बोलते हैं बहुत बड़ी फिल्म है. सिकंदर से भी बड़ी है ब्लॉकबस्टर.  

मुरुगदास के अलावा सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर भी निशाना साधा है. सलमान खान आगे कहते हैं, एक और है. एक दबंग इंसान है. उन्होंने मुझे और आमिर को लपेटा है. सिर्फ इतना पूछना चाहता हूं कि काम मिला क्या भाई…? इसके बाद सलमान दो टूक शब्दों में कहते हैं जिनका नाम लिया वो तो काम करेंगे नहीं, उनसे जुड़े भी नहीं करेंगे.   

ये भी पढ़ें: झूठ का पुतला है Tanya Mittal! उम्र से लेकर वेजिटेरियन होने तक, कई तरह से जनता को पहना रहीं ‘टोपी’

Prachi Tandon

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025