टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) ने अपने स्ट्रगलिंग डेज के दौरान बुरे अनुभवों का खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नए थे तो उनके साथ कास्टिंग काउच की कोशिश हुई थी जिससे उन्हें तगड़ा झटका लगा था. ऋत्विक ने ये भी खुलासा किया कि वो उस घटना को आज भी नहीं भूले हैं और उसे याद कर आज भी सिहर उठते हैं. ऋत्विक ने पूरा एक्सपीरिएंस एक पॉडकास्ट में शेयर किया है.
बिना ऑडिशन कहा-तुम सिलेक्ट हो गए
ऋत्विक ने ‘टू गर्ल्स एंड टू कप्स‘ पॉडकास्ट में बताते हुए कहा, जब मैं मुंबई में नया था और आराम नगर में ऑडिशन के लिए इंतजार कर रहा था तो एक आदमी ने उन्हें लाइन से पकड़कर खींच लिया, फिर वह मुझे स्टूडियो के अंदर ले गया और बोला, तुम शॉर्टलिस्ट हो चुके हो, मैं दंग रह गया, पहले मुझे लगा कि कोई फ़रिश्ता है जो पता नहीं कहां से आया और लाइन में से निकालकर मुझसे कह रहा है कि मैं चुन लिया गया हूं, मैं बेहद खुश हो गया और उसे धन्यवाद कहने लगा.
ऋत्विक ने आगे कहा, फिर उस शख्स ने मुझे उसके ऑफिस आने को कहा, मैंने कहा ठीक है. एड्रेस देने के बजाए वो आदमी मेरी ही बाइक पर ऑफिस तक चलने के लिए बैठ गया. मुझे लगा शो के डायरेक्टर के पास कार तो होगी ही,कार नहीं तो बाइक तो होगी ही लेकिन ऐसा नहीं था. उसने जो लोकेशन बताई, हम वहां जाने लगे लेकिन मुझे कहीं भी कमर्शियल या ऑफिस जैसा फील नहीं आ रहा था, वहां किराने की दुकानें और बन मस्का के स्टाल थे. पतली गलियों से निकलकर जब हम लोकेशन पर पहुंचने वाले थे तो मुझे लगा कोई बंगला होगा लेकिन वहां एक गेट था जिसमें बड़ा सा ताला लगा हुआ था.
ऋत्विक आगे बोले, मुझे लगा क्या ये यहां कास्टिंग करता होगा, ऐसा लगता तो नहीं. ताला खोलने के बाद हम ऑफिस की तरफ बढ़े, पूरा अंधेरा था और ऊपर की तरफ सीढ़ियों से चढ़कर हम ऊपर गए तो उस आदमी ने कहा, ये मेरा ऑफिस है. उस वक्त मुझे लगा कुछ गड़बड़ है, मैं कसम से कह रहा हूं, मैं पेंट में सुसु कर देता.
शख्स ने शुरू कर दी गंदी हरकतें
ऋत्विक ने आगे खौफनाक पल का जिक्र करते हुए कहा, ऊपर कमरे तक पहुंचने के बाद उस शख्स की बातचीत काम से हटकर ऊल जुलूल बातों पर चली गई. उसने गंदी हरकतें करनी शुरू कर दी. जब उसने मुझे टच किया तो मैं फ्रीज़ हो गया, मैं अंदर से बेहद डर गया. मैं तक केवल 20 साल का था, किसी तरह मैं वहां से निकला और सीधे अपने दोस्त के पास गया. दोस्त ने समझाया कि ये कोई बड़ी बात नहीं, ये इंडस्ट्री में होता रहता है.

