Kaun Banega Crorepati 17: मुंबई के रहने वाले साकेत अग्रवाल ने कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepai)सीजन 17 की हॉट सीट पर बैठकर सभी का दिल जीत लिया। पेशे से वह एक एचआर मैनेजर हैं, लेकिन उनके दिल के बेहद करीब है शायरी और कविता। अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान साकेत ने अपनी कविताओं और शायरी का जिक्र किया और मंच पर कुछ पंक्तियाँ भी सुनाईं।
बचपन से है लिखने का शौक
साकेत ने बताया कि उन्हें लिखने का शौक बचपन से ही रहा है। उन्होंने कहा, “मेरे पिताजी भी लिखा करते थे। उन्हें देखकर ही मैंने लिखना शुरू किया। आज भी जब वह कुछ लिखते हैं, तो अपने पिता की राय जरूर लेते हैं। जब बिग बी ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी इसे पेशेवर रूप से अपनाने के बारे में सोचा, तो साकेत ने कहा, “हमेशा से इच्छा थी कि मंच पर माइक्रोफोन लेकर अपनी कविताएँ सुनाऊँ। लेकिन फिर नौकरी मिल गई और शौक पीछे रह गया।” इस पर अमिताभ बच्चन ने भी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कविता लिखने से हमेशा रोजगार नहीं मिलता, लेकिन कवि अमर हो जाते हैं। “अगर टैलेंट का सही उपयोग न किया जाए तो मन में खिन्नता आ जाती है। लेकिन बड़े कवियों की दूरदर्शिता देखिए, उनकी कविताएँ आज भी लोग पढ़ते और सुनते हैं। इसलिए लिखना बंद मत कीजिए।”
खेल की शुरुआत
खेल की शुरुआत आसान सवाल से हुई। 5 हजार रुपये के लिए पूछा गया, “रोज़मर्रा की खरीददारी में S, M और L किसके लिए इस्तेमाल होते हैं?” विकल्प थे, प्राइस टैग, प्रोडक्ट एक्सपायरी, गारमेंट साइज और कलर कोड। साकेत ने सही जवाब गारमेंट साइज चुना और जीत गए पहला पड़ाव।
लाइफलाइन का इस्तेमाल
जैसे-जैसे सवाल मुश्किल होते गए, साकेत ने अपनी लाइफलाइनों का सहारा लिया। 2 लाख रुपये के लिए उनसे पूछा गया, “कौन-सा एशियाई देश जून 2025 में जनसंख्या को लेकर चिंता के कारण अपनी दो-बच्चे करने का सकानूम को समाप्त कर चुका है?” ऑप्शंस थे, चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और इंडोनेशिया। साकेत ने ऑडियंस पोल का सहारा लिया और बहुमत की मदद से सही जवाब वियतनाम चुना और 3 लाख रुपये के लिए सवाल था: “शाक्य वंश की राजधानी किस प्राचीन नगर में थी?” ऑप्शंस थे , लुंबिनी, कपिलवस्तु, उज्जैन और राजगृह। यहाँ उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का उपयोग किया, जिससे दो ऑप्शंस बचे , लुंबिनी और कपिलवस्तु। उन्होंने कपिलवस्तु को चुना और वह जवाब सही निकला।
कठिन सवाल पर किया क्विट
इसके बाद 5 लाख रुपये का सवाल आया , “A Himalayan Miscalculation, The Stain of Indigo और The Boers War किसकी आत्मकथा के अध्याय हैं?” ऑप्शंस थे, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और बाबा आमटे। यह सवाल कठिन था और साकेत के पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी। उन्होंने सोच-समझकर खेल छोड़ने का फैसला लिया। अगर वे अंदाजा लगाते तो उनका जवाब गलत होता। इसलिए वह सुरक्षित रूप से 3 लाख रुपये जीतकर घर लौटे।
कविता और मंच की कहानी
खेल के दौरान बिग बी ने भी अपने पिता की कुछ पंक्तियाँ सुनाईं। दोनों के बीच कविताओं को लेकर लंबी बातचीत हुई। साकेत ने कहा कि वह भविष्य में जरूर मंच पर अपनी कविताएँ सुनाना चाहेंगे। उनकी यह यात्रा बताती है कि सपनों और शौक को कभी मरने नहीं देना चाहिए। नौकरी और जिम्मेदारियों के बीच भी साकेत जैसे लोग अपने शौक को ज़िंदा रखते हैं।

