Categories: मनोरंजन

OTT पर रिलीज होते ही छाई ‘जटाधरा’, रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों पर भारी पड़ी डर और भय से भरी फिल्म; जानें कहां देखें ये फिल्म

Jatadhara Ott Release: तेलुगु सिनेमा में फिल्म "जटाधारा" इन दिनों ओटीटी पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म ने केवल 10 दिनों के भीतर 10 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

Published by Preeti Rajput

Jatadhara Ott Release: सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा काफी जबरदस्त किरदार निभाते हुए नजर आ रही है.  जटाधारा जैसी फिल्में “देसी हॉरर” के बढ़ते ट्रेंड को साफ तौर पर दिखाती हैं. इस फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं और लोककथाओं को मॉडर्न थ्रिलर एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है. 

जटाधारा OTT प्रीमियर डिटेल्स

फिल्म ‘जटाधारा’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म अपनी ओरिजिनल तेलुगु वर्जन में उपलब्ध है. जल्द ही इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 7 नवंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. 

देसी हॉरर फिल्मों का उदय

भारतीय सिनेमा में बढ़ते ट्रेंड को देसी हॉरर के नाम से जाना जाता है. यह फिल्में समृद्ध लोक कथाओं और प्राचीन किंवदंतियों का इस्तेमाल करती हैं. यह तरीका पूरे भारत और भारतीय डायस्पोरा में बड़े दर्शकों को पसंद आता है.

पौराणिक प्रेरणा: यह फिल्म केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के बंद तहखानों से जुड़ी वास्तविक दुनिया की पौराणिक कथाओं और कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करती है. 

Related Post

नई कहानियों का मिश्रण: यह प्राचीन पुरातात्विक स्मारकों और दिव्य शक्तियों को एक आधुनिक ट्विस्ट के साथ जोड़ती है. साथ ही गैजेट इस्तेमाल करने वाला भूत शिकारी है, जो परंपरा और समकालीन कहानी पेश करती है. 

पूरे भारत में अपील: ये फिल्में अक्सर एक साथ कई भाषाओं में शूट की जाती हैं. अखिल भारतीय रिलीज़ के लिए मार्केटिंग की जाती है, जो शुरुआती थिएटर रिलीज के बाद बड़े दर्शकों तक पहुंचने के लिए पार्टनर स्टूडियो की व्यापक पहुंच का उपयोग करती हैं.

जटाधारा कास्ट

जहां सोनाक्षी सिन्हा लालची जादूगरनी का रोल निभा रही हैं, वहीं सुधीर बाबू शिव के रोल में नजर आएंगे. दिव्या खोसला कुमार खूबसूरत स्टार के रोल में दिखेंगी, और शिल्पा शिरोडकर तांत्रिक शोभा के रोल में. अन्य कास्ट मेंबर्स में इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, झांसी, राजीव कनाकाला और सुभालेखा सुधाकर शामिल हैं, जो सभी अहम किरदारों में नज़र आएंगे. 

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

Calories Intake: आपकी उम्र के अनुसार कितनी कैलोरी चाहिए शरीर को? एक्सपर्ट्स से जानें सही मात्रा

Calories Intake: खाने में एनर्जी को मापने की यूनिट को कैलोरी कहा जाता है. कैलोरी…

January 31, 2026

Ajit Pawar Last Wish: क्या थी अजित पवार की ‘अंतिम इच्छा’, जो रह जाएगी अधूरी; क्या नाराज हो गए चाचा

Ajit Pawar Last Wish : महाराष्ट्र में राजनीति अब नया करवट ले सकती है. ऐसे…

January 31, 2026