Superhit South Movies: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर‘ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने फैंस पर तो जैसे जादू ही कर दिया है. धुरंधर ने 9 दिनों में भारत में 292.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की 9 दिनों की अब तक की कुल कमाई 425.75 करोड़ पहुंच गई है. फिल्म जल्द 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. इस समय बॉलीवुड और साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. आज हम आपको साउथ सिनेमा की उन तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. यह फिल्में स्टार पावर, दमदार स्टोरी और मास एंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन के कारण लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल साबित हुईं.
KGF चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. फैंस को फिल्म की कास्ट और कहानी दोनों काफी पसंद आई थी. फैंस इसकदर दीवाने हो गए थे, कि उन्होंने यश का हेयर स्टाइल को कॉपी करना शुरु कर दिया था. साथ ही फिल्म में कई जबरदस्त डायलॉग भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए थे. Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में ₹859.7 करोड़ और दुनिया भर में ₹1215 करोड़ की कमाई की थी. यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. पहले ही वीक में फिल्म ने भारत में ₹523.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रुल ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म को “ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर” घोषित किया जा चुका है. फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक लोगों को खूब पसंद आए थे. अल्लू अर्जुन का डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला‘ तो बच्चों को भी पसंद आया था. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में ₹1466 करोड़ और विदेशों में ₹270 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. कुल मिलाकर इस फिल्म की कमाई ₹1234.1 करोड़ तक पहुंच गई थी. इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के तमाम रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकॉर्ड बनाए थे.
बाहुबली 2: द कंक्लूजन (Baahubali 2: The Conclusion)
बाहुबली 2: द कंक्लूजन साल 2017 में रिलीज हुई थी. प्रभास की यह फिल्म भी एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ा कलेक्शन किया था. Sacnilk के अनुसार, फिल्म का दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹1788.06 करोड़ के करीब रहा था. वहीं भारत में 1030.42 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी. इस फिल्म ने कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लोगों की फिल्म की कहानी और हर एक सीन काफी अधिक पसंद आया था.

