Categories: मनोरंजन

अप्सरा सी खूबसूरत थी बॉलीवुड की ये हसीना, बड़े-बड़े स्टार्स भूल जाते थे अपने डायलॉग्स, इस एक्टर पर हार बैठी थीं अपना दिल…शक्की पति ने जहन्नुम बना दी थी जिंदगी!

Meena Kumari: मीना कुमारी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी हैं। उन्होंने 13 साल की उम्र से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शूरूआत की थी। लेकिन उनको असली पहचान फिल्म बैजू बावरा से मिली।

Published by Preeti Rajput

Meena Kumari Love Affair: मीना कुमारी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रह चुकी हैं। ट्रेजडी क्वीन ने अपने करियर की शुरूआत 13 साल की उम्र से की। अपने पूरे करियर में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाएं। उनके कई किरदार तो आज भी याद किए जाते हैं। आज वह हमारे बीच में मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके निभाएं किरदारों ने उन्हें अमर बना दिया है। मीना कुमारी को उस समय एक्टर धर्मेंद्र काफी ज्यादा पसंद थे। 

Related Post
मीना कुमारी जब बड़े पर्दे भी आती थीं, तो लोग अपने डायलॉग तक भूला बैठते थे। वह हर सीन में अपनी जान लगा देती थीं। उनके किरदार को देख आज भी लोग दंग रह जाते हैं। उन्होंने  ‘बैजू बावरा’, ‘पाकीजा’ जैसी कई फिल्मों में इमोशनल सीन कर लोगों का दिल जीत लिया।

मीना कुमारी का क्या था असली नाम?

उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख और दर्द झेला है। उनका जन्म 1 अगस्त 1933 में मुंबई में हुआ था। एक शूटिंग के दौरान मध्यप्रदेश के बीहड़ में उनका सामना असली डाकुओं से हुआ था। इस दौरान डाकुओं ने उनसे एक अजीब मांग की थी। मीना कुमारी का असली नाम माहजबी बानो है। लेकिन वह मीना कुमारी के नाम से ज्यादा फेमस हुईं। लेकिन मिना के पैदा होने से उनके पिता खुश नहीं थे, इसी वजह से उन्हें एक अनाथालय में छोड़ दिया था।

मीना कुमारी की खूबसूरती के दीवाने थे राज कपूर

मीना कुमारी की एक्टिंग के दीवाने बड़े-बड़े एक्टर थे। राज कपूर और मीना कुमारी ने एक साथ फिल्म शारदा में काम किया। राज कपूर अक्सर उन्हें देख अपने डायलॉग्स भूल जाते थे। मीना कुमारी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। ‘साहिब बीबी और गुलाम’, ‘काजल’, ‘फूल और पत्थर’ सभी उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। बता दें कि मीना कुमार इतनी ज्यादा खूबसूरत थीं, कि लोग अपनी निगाहें उनपर से हटा नहीं पाते थे। राज कुमार भी उनकी खूबसूरती पर फिदा हो चुके थे।

पति करता था एक्ट्रेस को टॉर्चर

मीना कुमारी ने मशहूर फिल्ममेकर कमाल अमरोही संग सात फेरे लिए थे। वह एक्ट्रेस पर काफी शक किया करते थे। कई बार तो उन्होंने एक्ट्रेस पर हाथ तक उठाया है। मीना के पति उनकी कोई इज्जत नहीं करते थे। एक फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र को मीना कुमार को निहारते हुए देख लिया था। जिसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र को फिल्म से निकाल दिया था।
Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026