Categories: मनोरंजन

Saiyaara First Review Out: डेब्यू फिल्म में छा गए Ahaan Panday, रिलीज होते ही Saiyaara ने मचाया धमाल…जानें फिल्म पर क्या है लोगों का रिएक्शन?

Saiyaara First Review Out: फिल्म सैयारा से अहान पांडे ने डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ लीड़ किरदार अनीत पड्डा ने निभाया है। वह इससे पहले काजोल स्टारर सलाम वेंकी में नजर आ चुकी है। आइए जानते हैं कि दोनों ने दर्शकों के दिलों पर कैसा जादू किया है।

Published by Preeti Rajput

Saiyaara First Review Out: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने आज शुक्रवार, 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।फिल्म को लेकर बज इतना तगड़ा था कि इसकी एडवांस बुकिंग ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ अब फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है।

एक यूजर ने लिखा, “Saiyaara इंटरवल: AhaanPanday की धमाकेदार एंट्री हुई है। सहज, स्टाइलिश और संयमित… वो फिल्म पर छा रहे हैं। एक्सेंट ही प्रॉब्लम है। उनका प्लेबैक उनकी आवाज़ से भी बेहतर है। Aneet Padda बहुत प्यारी हैं। MohitSuri लगता है Aashiqui2 के दौर में वापस आ गए हैं।” 

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-“ब्लॉकबस्टर सैय्यारा एक भावनात्मक रोमांटिक फिल्म है जो आपके दिल से जुड़ जाएगी। फिल्म की कहानी, निर्देशन, संगीत और पटकथा बेहतरीन हैं। दोनों कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। रोमांटिक फिल्मों के लिए मोहित सूरी से बेहतर कोई निर्देशक नहीं है।”

एक यूजर ने लिखा-सैयारा एक ज़बरदस्त फिल्म है, यह एक बेहतरीन प्रेम कहानी वाली फिल्म है जो पिछले 15 सालों में नहीं बनी। इस फिल्म की कहानी लाजवाब है, बैकग्राउंड म्यूजिक लाजवाब है और फिल्म का निर्देशन भी लाजवाब है। सैयारा फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी।”

https://twitter.com/RahulGu04197245/status/1946064754646155451?ref_src=twsrc%5Etfw

एक और यूजर ने लिखा- “‘बेहतरीन प्रेम कहानी फिल्म 2025 Saiyaara  दिन 1 ब्रेक ऑल लव स्टोरी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।” एक यूजर ने ट्वीटर पर पोस्ट कर लिखा- आज Saiyaara देख रहे हैं! रोमांस, ड्रामा और मोहित सूरी का जादू। चलिए शुरू करते हैं! उत्साहित हूं।

बताते चलें कि फिल्म सैयारा को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित सैयारा की कहानी भी मोहित सूरी ने लिखी है। इस फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है। सैयारा के टाइटल सॉन्ग के लिए भी लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 

 

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput
Tags: saiyaara

Recent Posts

Salman Khan: मामा का गाना सुन इमोशनल हुए बच्चे, ‘मातृभूमि’ का चला जादू, सलमान ने शेयर किया VIDEO

Maatrubhoomi: सलमान खान ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने घर से एक…

January 27, 2026

ग्रेटर नोएडा में चले लात-घूंसे! गलत घर की घंटी बजाना डिलीवरी राइडर को पड़ा भारी: VIRAL VIDEO

Viral Video: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में देर रात खाने की डिलीवरी में हुई गलती…

January 27, 2026