Home > मनोरंजन > Kannappa Box Ofiice Collection Day 6: ‘कन्नप्पा’ की चाल पड़ी धीमी, 6वें दिन का कलेक्शन देख मेकर्स को लगा झटका

Kannappa Box Ofiice Collection Day 6: ‘कन्नप्पा’ की चाल पड़ी धीमी, 6वें दिन का कलेक्शन देख मेकर्स को लगा झटका

Kannappa Box Ofiice Collection Day 6: : साउथ की फिल्म 'कन्नप्पा' का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन लगातार घट रहा है। फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। आइए जानते है अब तक कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन?

By: Preeti Rajput | Published: July 3, 2025 11:31:58 AM IST



Kannappa Box Ofiice Collection Day 6 : साउथ के स्टार विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ को पैन इंडिया का इंडिया का दर्जा मिला। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। धीरे-धीरे इसकी कमाई में लगातार गिरावट आती जा रही है। फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की। लेकिन विकेंड पर फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई। 

कैसा रहा ‘कन्नप्पा’ का 6वें दिन का कलेक्शन? 

फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 9.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लोगों ने फिल्म की और विष्णु मांचू की खीब तारीफें भी की। लेकिन इसके बाद कमाई में गिरावट की सिलसिला शुरू हो गया।  शनिवार को फिल्म ने 7.15 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं रविवार को फिल्म महज 5.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। वहीं अब Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक कन्नप्पा ने 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह सिर्फ शुरूआती अनुमान है, फिलहाल वास्तविक आंकडे आना अभी बाकी है। 5वें दिन, फिल्म ने लगभग 1.8 करोड़ रुपये कमाए थे। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 28.65 करोड़ रुपये तक हो गया है। 

‘न उसका बाप, न बॉयफ्रेंड’, फातिमा सना शेख को लेकर ये क्या बोल गए आमिर खान? ऑनस्क्रीन बेटी संग रोमांस पर दे दिया बड़ा बयान, कहा- हम दोनों के बीच…

दर्शकों को नहीं लुभा पाई विष्णु मांचू की फिल्म

बता दें कि यह फिल्म विष्णु मांचू की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। ‘कन्नप्पा’ में कई बड़े सितारों ने कैमियो किया है। फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहन बाबू जैसे कई बड़े सितारे हैं। इतनी अच्छी और मंहगी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म दर्शकों को नहीं लुभा पाई। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। फिल्म के निर्माता मोहन बाबू हैं। 
 पढ़ाई में अव्वल हैं राम कपूर की बेटी, ICSE में हासिल किए 97% मार्क्स, एक्टर बोले- वह कैसे मेरी बेटी हो सकती है?

Advertisement