Sexy Video : लाल नेट पहन लोगों को घायल करती दिखी Sofia Ansari, वीडियो देख पानी-पानी हुए लोग

Sofia Ansari Sexy Dance Video : सोशल मीडिया पर सोफिया अंसारी आए दिन छाई रहती हैं और अपने वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग दीवाने हो गए हैं-

Published by sanskritij jaipuria

Sofia Ansari Hot Dance Video : सोशल मीडिया पर सोफिया अंसारी अपने बोल्ड लुक को लेकर आए दिन चर्चे में रहती है. इन दिनों उनका एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो काफी Sexy लग रही हैं. वीडियो को देख उनके फैंस घायल हो गए हैं. लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

सोफिया अंसारी के इस वीडियो पर अब 2.5 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और साथ ही 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. इस वायरल हो रहे वीडियो को 13 जुलाई को शेयर किया गया है-

फैंस ने किए कमेंट

इस वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. एक ने लिखा- लव यू तो दूसरे ने लिखा आपकी हाइट क्या है वहीं किसी ने सेक्सी तो किसी ने बेहद हॉट कहा.

कुछ और लोगों ने भी शानदार, सुपर हॉट, रियल हॉटनेस, जहर, हॉटनेक का नाम सोफिया कह डाला है.

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

कितने फॉलोअर्स है?

सोफिया अंसारी अक्सर काफी बोल्ड वीडियज शेयर करती रहती हैं और उनके इसी कंटेंट की वजह से उनके लाखों फॉलोअर्स है. लोग उनकी रिल्स आने का काफी इंतजार करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोफिया के इंस्टाग्राम पर 15.2 मिलियन फॉलोअर्स है. उनके सभी वीडियोज को लोग काफी पसंद करते हैं और बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. साथ ही उनका एक और पेज है Cute_sofu9 नाम से भी उनका एक अकाउंट है, उस पर भी 1 लाख फॉलोअर्स है.

सोफिया अपने स्टाइलिश लुक को लेकर अक्सर ट्रेंड में रहती हैं. उन्होंने अब तक 100-200 नहीं 600 प्लस वीडियो शेयर किए हैं. सोफिया कई बड़े-बड़े ब्रांड का चेहरा है और युवाओं के बीच फैशन की मिसाल बन रही हैं.  यहां तक लोग ये भी कह देते हैं कि सोफिया की वीडियोज देखने के बाद नींद उड़ जाती है.

sanskritij jaipuria

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026