Deepika Padukone World’s Most Watched Instagram Reel: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने हॉट और सेक्सी लुक को लेकर भी खबरों में रहती हैं, क्योंकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और रील वीडियों शेयर करती रहती हैं। दीपिका पादुकोण की हर तस्वीर और इंस्टाग्राम रील वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हैं, ऐसी एक बार फिर हुआ, जिसकी वजह से दीपिका पादुकोण सुर्खियों में छा गई गई, लेकिन इस बार दीपिका पादुकोण की एक इंस्टाग्राम रील वीडियों ने दूनिया की सबसे ज्यादा देख जाने वाली इंस्टाग्राम रील (World’s most watched Instagram Reel Record Broke) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दीपिका पादुकोण की इंस्टाग्राम रील ने बनाया नया रिकॉर्ड (Deepika Padukone’s Instagram Reel Created A New Record)
दरअसल, दीपिका पादुकोण ने 9 जून को अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो हिल्टन होटल ग्रुप के ‘व्हेर यू स्टे’ के कैंपेन का हिस्सा थी। इस वायरल वीडियों में एक्ट्रेस का शानदार लुक हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है और इस इंस्टाग्राम रील वीडियों में वह होटल स्टे को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। अब दीपिका पादुकोण की इस इंस्टाग्राम रील वीडियों को 1.9 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसी के साथ ही यह दीपिका पादुकोण की यह रील दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील बन गई है।
दीपिका पादुकोण वर्कफ्रंट (Deepika Padukone Work Front)
बता दें कि दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर उनके 80 मिलियन फॉलोअर्स हैं, ऐसे में एक्ट्रेस का ये नया रिकॉर्ड बनाना उनकी विशाल फैन फॉलोइंग को दर्शाता है और साथ ही एक्ट्रेस को डिजिटल जगत की सबसे प्रभावशाली भारतीय हस्तियों में भी स्थापित करता है। व्रक फंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को आखिरी बार रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया हैं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण ने डीसीपी शक्ति शेट्टी की भूमिका निभाई थी। अब दीपिका एटली की एक्शन महाकाव्य फिल्म ‘AA22xA6’ में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ दिखाई देंगी।

