Shah Rukh Khan King Video: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस की इसी बेसब्री को देखते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म किंग का टाइटल शानदार अंदाज में रिलीज कर दिया गया है. शाहरुख के 60वें बर्थडे पर फैंस किंग का टाइटल रिवील कम टीजर वीडियो देख क्रेजी हो गए हैं और सुपरस्टार का एक्शन अवतार देख तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं.
किंग के टाइटल वीडियो में क्या है खास?
किंग (King Title Video) का टाइटल वीडियो 2 नवंबर यानी शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज किया गया है. इस टाइटल वीडियो की शुरुआत समुद्र की सीन से होती है और बैकग्राउंड में शाहरुख खान की आवाज आती है. जैसे-जैसे सीन आगे बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे एक्शन इंटेंस होता जाता है. वहीं, वीडियो में जैसे ही शाहरुख खान की झलक दिखाई देती है वैसे ही रोंगटे खड़े करने वाला मोमेंट आ जाता है.
एक्शन सीन्स के साथ बैकड्रॉप में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movie) की आवाज कहती है, कितने खून किए, याद नहीं. अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं. बस उनकी आंखों में अहसास देखा कि उनकी यह आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह. हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम. दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम ‘किंग’. डर नहीं, दहशत हूं…इट्स शो टाइम.
शाहरुख खान का खूंखार अंदाज कर रहा इंप्रेस
किंग के टाइटल टीजर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan King Movie) का खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है. वह कभी ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं तो कभी मारधाड़ करते दिखाई दे रहें. टाइटल टीजर के आखिरी सीन में तो वह एक शख्स के एक ही वार में दांत तोड़ देते हैं. किंग के टाइटल टीजर में शाहरुख अपने हाथ में किंग ऑफ हार्ट्स कार्ड को थामे दिख रहे हैं और उसपर खून भी लगा है. उनका यह कार्ड हाथ में थामना इस बात का प्रूफ है कि वह रील और रियल दोनों में ही दिलों के बादशाह हैं.
ये भी पढ़ें: आधी रात Shah Rukh Khan के घर हुई जमकर पार्टी, इस शख्स ने ‘लीक’ कर दी सेलिब्रेशन की फोटोज!
शाहरुख खान के फैंस दे रहें रिएक्शन्स
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Upcoming Movie) स्टारर और सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टेड फिल्म किंग को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. किंग के टाइटल टीजर वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में. तो दूसरे ने लिखा, डर नहीं दहशत हूं…क्या डायलॉग है हैप्पी बर्थडे सर.
ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे मेरी बेटी होती…Farah Khan की बातें सुनकर सहमी एक्ट्रेस, दिया ऐसा रिएक्शन

