Jackie Chan Death Rumors Are Fake: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चल रही खबरों के बीच सुपरस्टार और मार्शल आर्टिस्ट जैकी चैन के निधन की अफवाहों ने फिल्मी फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है. एक्स और फेसबुक पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि 71 साल की उम्र में जैकी चैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इतना ही नहीं, कुछ तो ऐसे भी पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिनमें दावा किया गया कि जैकी चैन के निधन की बात पत्नी और उनकी बेटी ने कंफर्म की है. हालांकि, यह सभी दावे झूठे हैं और जैकी चैन जिंदा हैं.
कब और कैसे उड़ी जैकी चैन के निधन की अफवाह?
धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत और निधन की अफवाहों के बीच बीती रात एक्स पर ऐसे पोस्ट वायरल हुए जिसमें जैकी चैन की मौत को लेकर ऐसे दावे किए जा रहे थे कि 71 साल के सुपरस्टार अपनी सालों पहले लगी चोट की वजह से इस दुनिया में नहीं रहे हैं. वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि जैकी चैन के इस दुनिया में न रहने की बात हॉलीवुड के दिग्गजों ने भी कंफर्म की है.
जैकी चैन के निधन की अफवाहों पर सिर्फ इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि कई पोस्ट वायरल हुए हैं. जिनमें से एक पोस्ट में यह दावा था कि 2016 में ऑस्कर जीतने वाले जैकी चैन का महीनों के इलाज के बाद निधन हो गया है. तो एक अन्य ने लिखा, जैकी चैन का निधन 4 दिन पहले ही हो गया है और किसी ने कुछ नहीं कहा? तो वहीं, इन दावों का खंडन करने वाले एक शख्स का कहना था कि सोशल नेटवर्क पर पोस्ट करने से पहले खुद रिसर्च कर लें. क्योंकि, बार-बार बताना पड़ रहा है कि जैकी चैन की मौत नहीं हुई है.
पहले भी उड़ चुकी है जैकी चैन के निधन की अफवाह
ये भी पढ़ें: मुंबई नहीं, 100 एकड़ में बने इस शानदार फार्म हाउस में रहते हैं धर्मेंद्र! तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आंखें
सुपरस्टार और मार्शल आर्टिस्ट जैकी चैन के निधन की अफवाह साल 2015 में भी उड़ चुकी है. इस अफवाह पर तो चैकी चैन ने खुद रिएक्ट भी किया था और कहा था, जब वह फ्लाइट से उतरे तो उन्हें दो खबरों ने चौंका दिया था. फिर एक्टर ने लिखा था, मैं अभी जिंदा हूं और दूसरी बात रेड पॉकेट्स के बारे में मेरे नाम का इस्तेमाल करके जो घोटाला हो रहा है उसपर यकीन न करें.
ये भी पढ़ें: Dharmendra ने हेमा मालिनी के लिए कर दिए थे हॉस्पिटल के 100 कमरे बुक, ऐसा है ‘ही-मैन’ का जलवा

