Dhurandhar के आइटम सॉन्ग में Tamannaah Bhatia को नहीं लेना चाहते थे आदित्य धर, आखिर क्या है इसके पीछे की असली वजह?

Dhurandhar Song Shararat: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के गाने इस समय चर्चा में बने हुए हैं. टाइटल ट्रैक और 'FA9LA' सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. फिल्म के दूसरे गाने भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसा ही एक है 'शरारत' जिसमें आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा जबरदस्त डांस किया है. इस गाने को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया था.

Published by Preeti Rajput

Dhurandhar Song Shararat:  आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘धुरंधर’ के गानों को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. टाइटल ट्रैक और ‘FA9LA’तो लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. फिल्म का एक और गाना ‘शरारत’ भी खूब चर्चाओं में बना हुआ है. इस गाने में आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा अपनी अदाओं और डांस से लोगों का दिल जीत लिया है. इस गाने को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया था. दोनों ने अपनी अदाओं और डांस से लोगों का दिल जीत लिया है. 

फिल्म के जबरदस्त गाने

पहले यह गाना  पूरी तरह से अलग बनने वाला था. विजय गांगुली ने बाद में खुलासा किया कि इस गाने के लिए उनकी पहली पसंद तमन्ना भाटिया थीं. लेकिन डायरेक्टर आदित्य धर ने उनके इस सुझाव को खारिज कर दिया था. 

तमन्ना को नहीं लेना चाहते थे आदित्य

फिल्मज्ञान से बातचीत के दौरान विजय ने बताया कि जब वह गाने के बारे में सोच रहे थे, तो तमन्ना का नाम सबसे पहले उनके दिमाग में आया था. उन्होंने बताया कि  उन्होंने डांस सी म्यूनिख के लिए उनका नाम सुझाया था. लेकिन आदित्य ने उनको लेकर अपना विजन साफ कर दिया. विजय के मुताबिक, वह नहीं चाहते थे कि गाना एक अलग “आइटम नंबर” जैसा लगे जो फिल्म की कहानी से दर्शकों को भटका दे.

आदित्य के कारण नहीं ली गई तमन्ना

विजय ने बात किया कि आदित्य को लगा कि गाने में एक सिंगल स्टार परफॉर्मर पर फोकस करने से कहानी भटक जाएगी. डायरेक्टर दो डांसर चाहते थे ताकि फोकस फिल्म पर रहे. इसी अप्रोच के कारण आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा को कास्ट किया गया. विजय ने आगे कहा कि आदित्य चाहते थे कि गाना कहानी पर फिट होना जरुरी है. न कि एक अलग हिस्सा जैसा लगे.

धुरंधर एक जबरदस्त फिल्म

धुरंधर एक जासूसी थ्रिलर है. यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में पाकिस्तान के लियारी में क्रिमिनल गैंग्स में घुसपैठ करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त भी अहम किरदार में हैं.

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 5 जगहें, बन जाएगा यादगार ट्रिप

Christmas: हर साल क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह ईसाइयों के…

December 22, 2025

NEET SS 2025 Admit Card: नीट एसएस का एडमिट कार्ड जारी! ऐसे करें डाउनलोड; जानें परीक्षा की तारीख

NEET SS Admit Card 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल…

December 22, 2025