Dharmendra Property Controversy: क्या हेमा मालिनी को नहीं मिलेगा धर्मेंद्र की संपत्ति में हिस्सा? कुनबे में किसे-क्या मिलेगा? यहां जानें सबकुछ

Dharmendra Property : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र  की संपत्ति 450 करोड़ रुपये के आसपास है. ऐसे में कुनबे के बीच कैसे होगा संपत्ति का बंटवारा? जानते हैं इस स्टोरी में.

Published by JP Yadav

Dharmendra Property Controversy: लंबे समय से बीमार बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार (24 नवंबर, 2025) को दुनिया को अलविदा कह दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने अपने आवास पर सोमवार को दोपहर 1 बजे के आसपास अंतिम सांस ली. कुछ देर बाद ही उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया. धर्मेंद्र की 2 पत्नियों (प्रकाश कौर और हेमा मालिनी) से 6 बच्चे हैं. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर से 4 बच्चे (सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता) हैं, जबकि हेमा मालिनी से 2 बेटियां (अहाना देओल और ईशा देओल) हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर धर्मेंद्र की नेटवर्थ 450 करोड़ रुपये के आसपास है. उनकी प्रॉपर्टी की लिस्ट भी बहुत लंबी है. इसमें एक फॉर्म हाउस भी है. ऐसे में धर्मेंद्र की संपत्ति का बंटवारा कैसे होगा? यह जटिल है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने एडवोकेट्स के अनुसार, हिंदू मैरिज एक्ट के अनुसार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी मान्य नहीं है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या हेमा मालिनी और दो कथित बेटियों (अहाना और ईशा) को धर्मेंद्र की संपत्ति में कुछ नहीं मिलेगा? इस स्टोरी में जानते हैं कि धर्मेंद्र की संपत्ति का बंटवारा कैसे होगा?  

क्या वसीयत की है धर्मेंद्र ने?

कोई भी शख्स अपनी अर्जित (कमाई) संपत्ति का अधिकतम हिस्सा ऐसे शख्स को भी दे सकता है, जो परिवार से नहीं भी जुड़ा हो. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या धर्मेंद्र ने जीते जी अपनी वसीयत की है. अगर की है तो उन्होंने संपत्ति का बंटवारा किया होगा.  धर्मेंद्र अपनी अर्जित संपत्ति में से अपनी बेटियों (ईशा और अहाना) के अलावा हेमा मालिनी को भी दे सकते हैं. धर्मेंद्र की संपत्ति में पहली पत्नी प्रकाश कौर का स्वाभाविक रूप से हक है. ऐसे में धर्मेंद्र की संपत्ति और कैश का आधा हिस्सा या कहें पूरा हिस्सा प्रकाश कौर के हिस्से में जाएगा. एक्टर का अपने बेटों बॉबी देओल और सनी देओल के साथ अच्छा रिश्ता था. ऐसे में उन्हें भी प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलेगा.  

पोतों को भी मिलता है हक

पोते को पैतृक संपत्ति में जन्म से ही हिस्सा मिलता है. यह कुलमिलाकर उसका जन्मसिद्ध अधिकार है. दरअसल, संपत्ति में पोते का अधिकार उसके पिता के समान होता है, इसलिए वह भी संपत्ति के बंटवारे की मांग कर सकता है. यही वजह है कि संपत्ति का कुछ हिस्सा अगली पीढ़ियों में बंटता है.  

क्या कहता है सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

वर्ष 2023 सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय के मुताबिक, हिंदू मैरिज एक्ट (HMA) के तहत अगर किसी व्यक्ति ने दूसरी शादी की है तो वह अमान्य मानी जाती है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी भी इसी श्रेणी में आती है. धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की तो पहली पत्नी प्रकाश कौर जीवित थी. इसके साथ ही धर्मेंद्र का प्रकाश कौर के साथ तलाक भी नहीं हुआ था. बावजूद इसके धर्मंद्र और हेमा मालिनी की शादी से हुए बच्चे कानून की नजर में वैध माने जाएंगे. इसके साथ ही धारा 16 (1) के तहत ऐसे बच्चों को अपने माता-पिता की संपत्ति पर पूरा हक मिलेगा. इसमें यह जान लेना जरूरी है कि माता-पिता की संपत्ति तक सीमित रहेगा. कुल मिलाकर संयुक्त परिवार या पैतृक संपत्ति पर सीधा अधिकार नहीं होगा. इसका मतलब यह है कि हेमा मालिनी की बेटियों को पुस्तेनी संपत्ति में हक नहीं मिलेगी, जो पंजाब में है. 

क्या है धर्मेंद्र की संपत्ति में?

  1. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की नेटवर्थ 400 से 450 करोड़ रुपये है.
  2. मुंबई में आलीशान बंगला है.
  3. खंडाला और लोनावला में फार्महाउस है.
  4. कई और रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज हैं.
  5. एक मशहूर रेस्टोरेंट चेन Garam-Dharam भी चलती है.
  6. कई शहरों में रेस्टोरेंट हैं.
  7. धर्मेंद्र के पास कई लग्जरी कार भी हैं.
  8. मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी कारें भी हैं.

धर्मेंद्र का कितना बड़ा कुनबा?

धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर जबकि दूसरी पत्नी का नाम हेमा मालिनी है. दोनों पत्नियों से धर्मेंद्र के 6 बच्चे हैं. पहली पत्नी से धर्मेंद्र को 4 (सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल) बच्चे हैं. वहीं, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से धर्मेंद्र को 2 बेटियां (ईशा देओल और अहाना देओल) हैं. 

  1. सनी देओल के दो बेटे (करण देओल और राजवीर देओल) हैं.
  2. बॉबी देओल के दो बेटे (धर्म और आर्यमन देओल) हैं.
  3. धर्मेंद्र दो बेटियां (अजीता देओल और विजेता देओल) हैं.
  4. ईशा देओल की दो बेटियां (राध्या तख्तानी और मिराया तख्तानी) हैं.
  5. आहाना देओल का डेरिन वोहरा (बेटा) हैं जबकि जुड़वां बेटियां (अस्त्रिया वोहरा और आदिया वोहरा) हैं.

किसे मिलेगा बराबर संपत्ति का हक

  1. पत्नी प्रकाश कौर, उनके बच्चे- सनी, बॉबी, अजीता और विजेता.
  2. दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की दोनों बेटियां- ईशा देओल और आहना देओल.
  3. पहली पत्नी प्रकाश कौर
  4. पहली पत्नी से बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल
  5. दूसरी शादी से बेटियां ईशा देओल और आहना देओल
  6. इन सभी छह बच्चों को अपने पिता धर्मेंद्र के हिस्से की संपत्ति में बराबर का हक मिलेगा.

हेमा मालिनी को नहीं मिलेगा प्रॉपर्टी में हिस्सा

हेमा मालिनी को धर्मेंद्र की संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलेगा. इसके पीछे वजह यह है कि उनकी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत वैध नहीं है. हेमा मालिनी को हिस्सा तभी मिलेगा जब धर्मेंद्र ने कोई वसीयत बनाई हो. 

पोती को नहीं मिलता संपत्ति में हक!

यहां पर यह जानना भी जरूरी है कि क्या एक पोती का अपने दादाजी की स्व-प्राप्त संपत्ति पर कोई जन्मसिद्ध अधिकार है या नहीं. इससे यह भी जान सकेंगे कि क्या हेमा मालिनी की बेटियों ईशा और अहाना की बेटियों को धर्मेंद्र की संपत्ति में हिस्सा मिलेगा या नहीं.  कानून के मुताबिक, एक पोती का अपने दादा की स्व-अर्जित संपत्ति में कोई जन्म का अधिकार नहीं होता है. 

यह भी पढ़ें: Dharmendra ने नहीं ली थी एक्टिंग की ट्रेनिंग, कौन था फेवरेट एक्टर? कौन सी थी पहली फिल्म? जानें धर्मेंद्र के बारे में 25 अनसुनी बातें

JP Yadav

Recent Posts

नोबेल पुरस्कार विजेता इथियोपियाई पीएम ने PM मोदी को गले लगाकर किया स्वागत, खुद ड्राइव कर ले गए होटल

PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण…

December 16, 2025

IPL 2026: कौन हैं प्रशांत वीर, जिनकी CSK ने बदल दी किस्मत, खेला बड़ा दांव

IPL 2026: उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर को CSK ने 14.20 करोड़ में…

December 16, 2025

IPL Auction 2026: कौन हैं Kartik Sharma, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा; जानें चेन्नई ने क्यों 19 साल के खिलाड़ी पर लगाया इतना बड़ा दाव?

Who is Kartik Sharma: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में अपनी विस्फोटक लोअर-ऑर्डर…

December 16, 2025

IPL 2026 Auction News: ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर लगा SOLD का ठप्पा? कौन रहा UNSOLD, पूरी लिस्ट देखें

IPL 2026  Mini Auction Sold and Unsold Players List: जिसका हमेशा से बेसब्री से इंतजार…

December 16, 2025

Video: India News Manch से ई-सिगरेट विवाद में अनुराग ठाकुर ने Mamata Banerjee को घेरा, क्यों नहीं की कोई कार्रवाई?

संसद में ई-सिगरेट पीने वाले TMC सांसद पर अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला. उन्होंने ममता…

December 16, 2025