Viral News: मेस्सी से मिलने पहुंचे अजय-टाइगर, भीड़ ने सरेआम स्टार्स की उड़ा दी ‘खिल्ली’; जमकर की हूटिंग- Video

Lionel Messi India Tour: लियोनल मेसी G.O.A.T भारत दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके इवेंट में शामिल होने के लिए तमाम फिल्मी सितारे पहुंचे. अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ भी इवेंट में पहुंचे थे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

Published by Preeti Rajput

Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के बहुत फेमस फुटबॉलर लियोनेल मेसी G.O.A.T ने इंडिया टूर 2025 ने मुंबई में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, क्योंकि फैंस ग्लोबल फुटबॉल आइकन की एक झलक पाने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में उमड़ पड़े. हालांकि यह शाम मेसी की मौजूदगी और भारतीय स्पोर्ट्स कल्चर से उनके जुड़ाव का जश्न मनाने के लिए थी, लेकिन एक हैरान करने वाला पल तब आया जब सम्मान समारोह के दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन की हूटिंग की. मुंबई का यह इवेंट मेसी के इंडिया टूर का तीसरा पड़ाव था, इससे एक दिन पहले वे कोलकाता और हैदराबाद भी गए थे. 

इवेंट में पहुंचे अजय और टाइगर

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी से मिलने के लिए बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन भी पहुंचे थे. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचकर मेसी से मुलाकात की. इस दौरान अजय देवगन के बेटे युग भी उनके साथ मौजूद थे. टाइगर श्रॉफ को स्टेज पर बुलाया गया और उन्हें ‘यूथ आइकन’ और ‘इंडिया के सबसे यंग एक्शन स्टार’ के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया. 

भीड़ ने अचानक शुरु की हूटिंग

इस दौरान टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि एक्टर दौड़कर मेसी से मिलने के लिए मंच की आगे बढ़े. फिर उन्होंने मेसी व अन्य हस्तियों से मुलाकात की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इवेंट में मौजूद थे. जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें सम्मानित कर रहे थे, तो स्टैंड से जोरदार हूटिंग सुनाई दी, जिससे माहौल अजीब हो गया. 

Related Post

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

फिर अजय देवगन को बुलाया गया और उन्हें एक ऐसे एक्टर के तौर पर बताया गया जिनका काम डिसिप्लिन और मकसद दिखाता है. अनाउंसमेंट में उनकी फिल्म मैदान का जिक्र था, जो लेजेंडरी कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी के जरिए इंडियन फुटबॉल के गोल्डन एरा को दिखाती है. उनके इंट्रोडक्शन के फुटबॉल-सेंट्रिक कॉन्टेक्स्ट के बावजूद, भीड़ का रिएक्शन काफी हद तक वैसा ही रहा, और जब एक्टर को स्टेज पर ऑनर किया गया तब भी वे हूटिंग करते रहे. X पर वायरल हुए एक वीडियो में, दोनों एक्टर अपनी साफ नाराजगी के बावजूद शांत दिखे. लियोनेल मेस्सी, जिन्होंने एक्टर्स को थोड़ी देर के लिए नमस्ते किया, उन्हें भी शोर जारी रहने पर चुपचाप एक तरफ इंतजार करते देखा गया. 

दिल्ली आ रहे मेस्सी

मेस्सी अब अपने इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ दिल्ली पहुंचेंगे.  

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026