बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने गड़े मुर्दे उखाड़कर एक नए विवाद को हवा दे दी है. उन्होंने 1988 में आई फिल्म तेजाब को लेकर एक खुलासा किया है जिसमें इशारों-इशारों में अनिल कपूर और उनके भाई बोनी कपूर पर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है.
आदित्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैं 1988 में आई फिल्म तेजाब में माधुरी दीक्षित के अपोजिट कास्ट किया जाने वाला था. डायरेक्टर एन चंद्रा आज भी एक्टिव हैं, आप उनसे पूछ सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य से एक एक्टर ने अपने बड़े भाई के जरिए डायरेक्टर को इंफ्लुएंस किया और मुझे रिप्लेस करवा दिया. बाकी सब क्या कहा जाए, एक इतिहास है.
आदित्य बोले-नेपोटिज्म से बड़ी दिक्कत ये है
आदित्य ने आगे कहा, हाल ही में मैंने एक एक्टर को अपनी नई रिलीज फिल्म के प्रमोशन के दौरान नेपोटिज्म पर बोलते हुए सुना. मैं साफ-साफ कहता हूं कि नेपोटिज्म से ज्यादा बड़ी दिक्कत फिल्म इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स है. फेवरटिज्म,मैनिपुलेशन और पावर गेम्स यहां हावी हैं जो किसी का करियर बना सकते हैं.
आदित्य की बातों ने सोशल मीडिया पर मचाया कोहराम
जैसे ही आदित्य ने ये पोस्ट शेयर की, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उसपर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, क्या ये इशारा अनिल कपूर और उनके भाई बोनी कपूर की तरफ है जिन्होंने डायरेक्टर को इंफ्लुएंस किया था?एक अन्य यूजर ने लिखा, ये बहुत ईमानदारी भरा टेक है. लोग अक्सर नेपोटिज्म की बात करते हैं लेकिन असली कहानी तो पावर, इंफ्लुएंस और साइलेंट पॉलिटिक्स से जुड़ी है. ईमानदारी से इस बात को सामने लाने के लिए आप तारीफ के काबिल हैं. बता दें कि आदित्य ने 90 के दशक में कुछ फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें वो सक्सेस नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी.

