Bigg Boss 19 Tanya Mittal Viral Video : बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को शुरू हुए पांच दिन पूरे हो चुके है। सलमान खान (Salman Khan) ने इस शो की शुरूआत 24 अगस्त, रवीवार को की थी। यह विवादित शो शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट अपनी जान लगाकर शो को खेलते नजर आ रहे हैं। शो में खाने को लेकर भी कई बार बवाल देखने को मिल चुका है। एक तरफ शो के झगड़े और दूसरी तरफ तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का झूठ लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस का नया प्रोमों
हाल ही में बिग बॉस का नया प्रोमों सामने आ गया है। इस प्रोमों ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस नए प्रोमों में तान्या मित्तल बिग बॉस के लॉन में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रही हैं। घर में झाडू लगाते हुए तान्या बिग बॉस से शिकायत करती नजर आ रही हैं। जिसे सुनकार जीशान कादरी, आवेज दरबार और बाकी घरवालो जोर-जोर से हंसते हुए नजर आ रह हैं। सभी उनका मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में प्रणित मोरे कहते हैं कि-क्या हुआ…। वहीं तान्या रिप्लाई में कहती हैं कि-मेरे हाथ कट रहे हैं। फिर प्रणित आगे कहते हैं कि- अपने वह दस्ताने पहन कर झाडू लगाने है।
Param Sundari का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, आते ही सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म ने तोड़ दिए सारे रिकोर्ड!
तान्या मित्तल ने लगाया घर में झाड़ू
तान्या मित्तल आगे कहती हैं कि- वह मेरे ड्रेस के साथ मैच नहीं होने वाला है। मेरे कोमल हाथ, मुझे अब इनके लिए मेडिकल रूम की जरूरत है। मैंने आज के लिए बहुत झाड़ू लगा लिया है। यह सुनते ही बसीर अली, जीशान कादरी, आवेज दरबार सुनकर हंसने लगते हैं। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स कमेंट करते हुए कहते हैं कि- कुछ कर तो रही है आखिर, वहीं दूसरा यूजर लिखता है- कुछ भी हो कंटेंट तो दे रही है। वहीं एक और यूजर लिखता है- ये दो-तीन दिन से बीमार है फिर भी इतना कंटेंट दे रही है, सोचों ठीक हो जाएगी तो क्या करेगी। एक और यूजर लिखता है कि- कुछ भी हो एंटरटेन कर रही है।
Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम से बाहर आते ही घरवालों से भिड़ीं Farhana, इन कंटेस्टेंट्स को किया टारगेट

