तमिल फिल्म ‘बैड गर्ल’ का टीजर रिलीज होते ही विवाद पैदा हो गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि ब्राह्मण परिवार की लड़की पारंपरिक मूल्यों को छोड़कर स्वतंत्र जीवन जीना चाहती है, जिसके चलते वह अपने माता-पिता की बात नहीं मानती और हद से आगे बढ़ जाती है.
मुंबई: तमिल फिल्म ‘बैड गर्ल’ का हाल में टीजर रिलीज किया गया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म पर ब्राह्मण समुदाय को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत करने का आरोप लगाया जा रहा है। यह फिल्म वर्षा भरत द्वारा निर्देशित है और इसके निर्माता वेत्री मारन और अनुराग कश्यप हैं। लेकिन आखिर टीजर में ऐसा क्या दिखाया गया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही है, आइए जानते है.
फिल्म का 31 जनवरी 2025 को रॉटरडैम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहला प्रदर्शन होगा। टीजर से पता चला है कि कहानी एक ब्राह्मण लड़की के समाज और परिवार से विद्रोह पर आधरित है। फिल्म में दिखाया गया है कि यह लड़की पारंपरिक मूल्यों को छोड़कर स्वतंत्र जीवन जीना चाहती है, जिसके चलते वह अपने माता-पिता की बात नहीं मानती, शराब पीती है और अलग-अलग लोगों से संबंध बनाती है।
इस टीजर के सामने आने के बाद, फिल्म निर्माताओं की इसकी आलोचना की है। बता दें निर्देशक मोहन ने अनुराग कश्यप और वेत्री मारन को निशाने पर लेते हुए कहा, “ऐसे लोगों के लिए हमेशा से किसी ब्राह्मण लड़की के निजी जीवन को दिखाना ही बोल्ड रहा है… इनके लिए ब्राह्मण माता-पिता को निशाना बनाना पुराना चलन है।”
Portraying a brahmin girl personal life is always a bold and refreshing film for this clan. What more can be expected from vetrimaran, Anurag kasyap & Co.. Bashing Brahmin father and mother is old and not trendy.. Try with your own caste girls and showcase it to your own family… https://t.co/XP8mtnaFws
— Mohan G Kshatriyan (@mohandreamer) January 27, 2025
इसके अलावा, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को ‘जहरीले फेमिनिज्म’ को बढ़ावा देने वाला बताया। एक यूजर ने कहा कि फिल्म फैमिली वैल्यूज के खिलाफ है और इसके जरिए महिलाओं को गलत तरीके से पेश किया गया है।
How to normalise #Misandry ?
Girl 1: ” I think we should #KillAllMen ”
Girl 2: “But I like having Sex with them”<Everybody Laughs>
Encouraging harmful stereotypes against Men is “coming of age” humour ? Wow. #BadGirl #iffr2025#BadGirlTheMovie #VetriMaaran #AnuragKashyap https://t.co/9CYSnMl7hg pic.twitter.com/N9bzZAaOIH
— Vasu Ericsson (@VasuEricsson) January 26, 2025
हालांकि इस विवाद के बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग फिल्म के समर्थन में आए हैं। अभिनेता विजय सेतुपति, निर्देशक पा. रंजीत और धनुष ने फिल्म को सपोर्ट है। पा. रंजीत ने फिल्म को ‘बोल्ड और फ्रेश’ बताया और कहा कि यह महिलाओं के संघर्ष को उजागर करती है। वहीं धनुष ने भी टीज़र शेयर कर फिल्म की सरहाना की है.
#BadGirl teaser is here, Presented by @anuragkashyap72 & #VetriMaaran, this coming-of-age drama premieres at #IFFR2025! Watch the teaser now! Best wishes to the team!https://t.co/J8PRzdGgB4#BadGirlTheMovie #VetriMaaran #AnuragKashyap #AnjaliSivaraman #VarshaBharath… pic.twitter.com/2BuhkQHXWt
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) January 26, 2025
इसके साथ ही टीज़र लॉन्च के दौरान निर्देशक वर्षा भरत ने कहा कि वह महिलाओं को सिर्फ कोमल और संस्कारी रूप में नहीं दिखाना चाहतीं। हालांकि उनकी इस टिप्पणी ने भी विवाद को और बढ़ा दिया है। बता दें फिल्म में ब्राह्मण परिवारों को रूढ़िवादी और पिछड़ा दिखाने का आरोप लगाया गया है। इसमें यह भी दावा किया गया है कि ब्राह्मण परिवारों में महिलाओं की इच्छाओं को महत्व नहीं दिया जाता और वे केवल बड़ों की बात मानने के लिए मजबूर होती हैं। अब देखना होगा कि फिल्म को लेकर शुरू हुई ये बहस कहां तक जाती है.
ये भी पढ़ें: मैं अपने आप को ढूंढ रहा हूं…देवा फिल्म प्रमोशंस के दौरान शाहिद कपूर ने ऐसा क्यों कहा?