Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मांगती सिंदूर दुनिया…19 ब्लैंक पोस्ट के बाद आखिरकार महानायक अमिताभ बच्चन ने तोड़ दी चुप्पी

मांगती सिंदूर दुनिया…19 ब्लैंक पोस्ट के बाद आखिरकार महानायक अमिताभ बच्चन ने तोड़ दी चुप्पी

सोशल मीडिया पर तरह तरह ने मिम्स देखने को मिले। कई लोग अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल भी हुए। ट्रोल होने वाले लोगों में महानायक अमिताभ बच्चन भी रहे।

amitabh bachan image
inkhbar News
  • May 11, 2025 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

India Pakistan War: भारत पाकिस्तान के बीच जारी जंग खत्म हो गया है। दोनों देशों में सीजफायर पर सहमति बन गई। इस दौरान सोशल मीडिया पर तरह तरह ने मिम्स देखने को मिले। कई लोग अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल भी हुए। ट्रोल होने वाले लोगों में महानायक अमिताभ बच्चन भी रहे।।दरअसल अमिताभ बच्चन इन दिनों देर रात रोज ब्लैंक पोस्ट करते थे। यह देखकर लोग भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे कि बोलते क्यों नहीं हो?

मांगती सिंदूर दुनिया

अब 19 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी चुप्पी तोड़ दिया है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लिखा है।छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!
जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो !!तो राक्षस ने कहा “ नहीं ! तू जाके, ” …. ” को बता “ ! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी :
मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई, और कहा :
“ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो “ …. “ ने
दे दिया सिंदूर !!! OPERATION SINDOOR !!!

तू ना झुकेगा कभी

अमिताभ आगे लिखते हैं जय हिन्द , जय हिन्द की सेना
तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी
कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ !अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!

Also Read: शेख हसीना की पार्टी पर बैन! युनूस सरकार के फैसले से बांग्लादेश की सियासत में मचा तूफान