Gram Chikitsalay: प्राइम वीडियो की ताज़ा वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इस सीरीज की सबसे बड़ी हाइलाइट हैं डॉ. गार्गी जिनका किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अकांक्षा रंजन कपूर अपनी सादगी और अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्क्रीन पर भोली-भाली दिखने वाली यह एक्ट्रेस असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश है? आइए जानते हैं अकांक्षा के इस शानदार सफर के बारे में.
18 सितंबर 1993 को जन्मीं अकांक्षा रंजन कपूर का ताल्लुक फिल्मी दुनिया से है. उनके पिता शशि रंजन एक जाने-माने फिल्ममेकर हैं जबकि उनकी बड़ी बहन अनुष्का रंजन भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं. अकांक्षा ने अपने करियर की शुरुआत 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्म गिल्टी से की. जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. इसके बाद उन्होंने ग्राम चिकित्सालय में डॉ. गार्गी के किरदार से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई.
सीरीज में साधारण और संजीदा डॉ. गार्गी का किरदार निभाने वाली अकांक्षा असल जिंदगी में किसी फैशन दीवा से कम नहीं हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनकी स्टाइलिश और बोल्ड तस्वीरों से भरी पड़ी है. जो फैंस को हैरान करने के लिए काफी हैं. एक फैन ने कमेंट किया स्क्रीन पर सादगी और रियल लाइफ में इतना ग्लैमर, अकांक्षा आप कमाल हैं! उनकी फिटनेस और फैशन सेंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर बना दिया है.
डीकोड (2019)
गिल्टी (2020)
रे (2021)
मोनिका ओह माय डार्लिंग (2022)
जिगरा (2024)
ग्राम चिकित्सालय (2025)
इन प्रोजेक्ट्स में उनकी दमदार एक्टिंग ने साबित किया कि वह केवल एक स्टार किड नहीं बल्कि एक टैलेंटेड अभिनेत्री हैं.
अकांक्षा का बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ गहरा दोस्ताना है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे पल शेयर करती हैं. आलिया ने एक बार इंस्टाग्राम पर अकांक्षा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा मेरी हमेशा की पार्टनर इन क्राइम! यह दोस्ती फैंस को भी खूब पसंद है.
यह भी पढे़ं- हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है… आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का करारा जवाब!