Bhojpuri Industry का गंदा सच! इस एक्ट्रेस ने किए एक के बाद एक बड़े खुलासे, सुनकर कांप उठेंगी आपकी भी रूह

Bhojpuri Industry News: भोजपुरी इंडस्ट्री हमेशा ही विवादों में घिरी रही हैं, कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी और या बड़ा स्कैंडल इस इंडस्ट्री में देखने को मिला है, इसके अलावा भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस भी एक दूसरे को निचा दिखाने और एक दूसरे की बुराईयां करते नजर आते हैं। ऐसे ही एक एक्ट्रेस ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री के कई गंदे राज खोले हैं और एक के बाद एक बड़ा खुलासे भी किए, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे।

Published by chhaya sharma

Bhojpuri Industry News: भोजपुरी इंडस्ट्री हमेशा ही विवादों में घिरी रही हैं, कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी और या बड़ा स्कैंडल इस इंडस्ट्री में देखने को मिला है, इसके अलावा भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस भी एक दूसरे को निचा दिखाने और एक दूसरे की बुराईयां करते नजर आते हैं। ऐसे ही एक एक्ट्रेस ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री के कई गंदे राज खोले हैं और एक के बाद एक बड़ा खुलासे भी किए, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे।

इस एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर उछली कीचड़ (This actress Talk About Bhojpuri industry)

दरअसल, भोजपुरी की जानी- मानी एक्ट्रेस रिंकू घोष (Rinku Ghosh) इन दिनों अपने एक पुराने इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने करीब 4 महीने पहले यूट्यूब चैनल ‘का हाल बा’ पर  एक इंटरव्यू दिया था, जो अब दोबारा वायरल हो रहा हैं। इस पुराने इंटरव्यू में रिंकू घोष अपने करियर की शुरुआत और संघर्ष की बात कर रही है, इसके अलावा एक्ट्रेस ने  भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के काले और गंदे सच के बारे में भी बताया है। भोजपुरी एक्ट्रेस एक्ट्रेस रिंकू घोष ने बताया कि उन्हें बिना किसी वजह से फिल्म से बाहार कर दिया गया था, क्योंकि एक्टर को किसी और एक्ट्रेस के साथ काम करना था। 

A post shared by Rinku Dutta Roy (@rinkughosh_official)

भोजपुरी इंडस्ट्री में हिरोइनों को हीरो की मर्जी से हटाया जाता है

इस इंटरव्यू में बात करते हुए रिंकू घोष (Rinku Ghosh) ने भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े खुलासे किए, एक्ट्रेस ने कहा- यह सिर्फ अफवाह नहीं है, बल्कि सच है कि भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में हिरोइनों को हीरो की मर्जी से हटाया जाता है। एक्ट्रेस ने कहा – मैरे साथ भी ऐसा हुआ है, ऐसा 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘धरती पुत्र’ के समय हुआ था। रिंकू घोष ने इंटरव्यू में आगे बताते हुए कहा-  “मेरी सुबह की फ्लाइट बुक थी, लेकिन रात को ठीक 12 बजे कॉल आया कि मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है.” जब मैने ऐसा करने की उनसे वजह पूछी तो- जवाब मिला कि “मनोज जी (मनोज तिवारी) को अब कोई नई हिरोइन चाहिए।” रिंकू घोष ने आगे कहा – जब मैने मनोज तिवारी से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने माना कि यह उन्होंने किया है और यह उनकी गलती थी। 

Related Post

A post shared by Rinku Dutta Roy (@rinkughosh_official)

एक्ट्रेसेस को सिर्फ इसलिए काम नहीं मिलता क्योंकि हीरो को नई जोड़ी चाहिए

इंटरव्यू में बात करते हुए रिंकू घोष (Rinku Ghosh) ने “अगर मेकर्स किसी और को लेना चाहें और हीरो नहीं माने, तो मेकर्स हिरो की बात मान लेते है, ऐसा इसलिए की वो नहीं चाहते की हिरो अगली फिल्म में काम करने में कोई प्रॉब्लम ना करें। एक्ट्रेस ने बताया – यह सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में ही नहीं है, बल्कि सभी फिल्म इंडस्ट्री में चलता होगा, जहां सिर्फ हीरो की मानी जाती है, इसी वजह से कई बार एक्ट्रेसेस को सिर्फ इसलिए काम नहीं मिलता क्योंकि हीरो को नई जोड़ी चाहिए होती है। 

chhaya sharma

Recent Posts

एसएससी एमटीएस हवलदार सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी, यहां जानें परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करने का तरीका

SSC MTS exam date 2026: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में कुल…

January 30, 2026

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026