राजधानी में सियासी तपिश बढ़ी हुई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को टक्कर दे रहे प्रवेश वर्मा ने हैरान कर देने वाला कदम उठाया।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में सियासी तपिश बढ़ी हुई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को टक्कर दे रहे प्रवेश वर्मा ने हैरान कर देने वाला कदम उठाया। वो दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल का कटआउट लेकर यमुना में डुबाने पहुंच गए।
सुबह-सुबह ITO के यमुना घाट पहुंचकर उन्होंने केजरीवाल का कटआउट नदी में डुबोया। प्रवेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि केजरीवाल ने यमुना सफाई का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। भाजपा सरकार बनते ही हम साबरमती रिवर फ्रंट की तरह यमुना रिवर फ्रंट बनाएंगे। केजरीवाल के कटआउट पर लिखा हुआ था कि मैं फेल हो गया हूं, मुझे माफ़ कर दो। इसमें केजरीवाल दोनों हाथों से अपना कान पकड़े हुए हैं।
#WATCH | Delhi: BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma says, “We can clean all the water of Yamuna Maaiya. Cleaning it is not rocket science. All the silt should be removed by machines, sewerage treatment plants should be built, water treatment… https://t.co/Dz6wN0lHTT pic.twitter.com/uQ9ZHt3Xvk
— ANI (@ANI) January 25, 2025
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि यमुना मैया का सारा पानी हम साफ कर सकते हैं। इसे साफ करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। सारी गाद मशीनों से हटाई जाए, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएं। अगर हम कहते हैं कि हम यमुना को साफ करेंगे, मैं सफाई नहीं कर पा रहा हूं तो फिर दिल्ली के लोगों को मुझे वोट नहीं देना चाहिए।
5 लोगों की हत्या करने वाले तांत्रिक नईम बाबा को यूपी पुलिस ने ठोका, एनकाउंटर में छलनी कर दिया सीना
संगम की रेती पर कठोर तपस्या में लीन IAS-IPS, बड़े-बड़े आला अफ़सर गंगा के पानी से बना रहे खाना