Categories: क्राइम

आफताब ने ऐसे किए थे श्रद्धा के टुकड़े, एक्सपोज़ हो गई पूरी कहानी; खौफनाक हत्याकांड से सहमी थी दिल्ली

shraddha-Aftab: दिल्ली में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड को उजागर हुए एक साल हो गया है. श्रद्धा की कथित तौर पर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे.

Published by Heena Khan

Shraddha Murder Case Story: पिछले साल नवंबर में, दक्षिणी दिल्ली का छतरपुर पहाड़ी इलाके में कुछ ऐसा हुआ था जिसने हर किसी को एक गहरे सदमे में पहुंचा दिया था. दरअसल इस महीने में श्रद्धा वॉकर को उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने बेरहमी से मार डाला था. हत्या ही नहीं बल्कि उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे. यह घटना छतरपुर पहाड़ी के ‘डी’ ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में हुई थी. पेशे से शेफ पूनावाला ने हत्या के बाद उसी फ्लैट में श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे. मामले का खुलासा होने पर इलाके के लोगों के मन में अलग ही खौफ बैठ गया था. एक साल बाद, इलाके में जनजीवन सामान्य होने लगा . आफताब अब तिहाड़ जेल नंबर 4 में कैद है. वो शतरंज खेलता है और अकेले किताबें पढ़ता है. श्रद्धा हत्याकांड की सुनवाई जारी है. जहां आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी उस इमारत की पहली मंजिल पर स्थित यह फ्लैट अब खाली है और दरवाजे पर ताला लटका हुआ है.

जानिए खतरनाक मौत की हकीकत

आपको बता दें कि ये कहानी 8 नवंबर, 2022 को तब शुरू हुई जब मानिकपुर पुलिस (महाराष्ट्र) ने एक महिला के लापता होने की सूचना दी. वहीं फिर 9 नवंबर को दिल्ली के महरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई. लापता महिला श्रद्धा वॉकर के पिता के बयान के आधार पर, 10 नवंबर को महरौली थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई. दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 11 नवंबर को आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया था. ये कहानी प्यार की एक भयानक कहानी बन कर रह गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आफताब (28) और 27 साल की श्रद्धा मुंबई के मूल निवासी थे.

Related Post

इस वजह से दी दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक आफताब की मुलाकात श्रद्धा से 2019 में एक डेटिंग ऐप के ज़रिए हुई थी. श्रद्धा के माता-पिता द्वारा उनके रिश्ते पर आपत्ति जताए जाने के बावजूद, वो साथ रहने लगे. एक घर किराए पर लेने के लिए, आफताब ने श्रद्धा को अपनी पत्नी बताया. यह जोड़ा मुंबई के पास, महाराष्ट्र के वसई के नया गांव में रहता था. समय के साथ, उनके रिश्ते में खटास आ गई और वो रोज़ झगड़ने लगे. अपने तनावपूर्ण रिश्ते को सुधारने के लिए, यह जोड़ा एक यात्रा पर गया. वहां उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने उन्हें दिल्ली आने का निमंत्रण दिया. जिसके बाद वो मई 2022 में दिल्ली आ गए. वो कुछ दिनों के लिए एक दोस्त के घर पर रहे और बाद में छतरपुर पहाड़ी के डी-ब्लॉक में रहने लगे. आफताब ने कथित तौर पर पिछले साल 18 मई को एक झगड़े के बाद श्रद्धा की हत्या कर दी थी. उसने श्रद्धा की मौत के बाद भी उसे ज़िंदा दिखाने का नाटक किया. उसने श्रद्धा के वॉलेट से चॉकलेट, मैंगो जूस और चिकन रोल ऑर्डर किए. उसने श्रद्धा के ई-वॉलेट अकाउंट से एक रेफ्रिजरेटर भी खरीदा. आफताब ने उसका फोन, कार्ड और अन्य दस्तावेज एक गड्ढे में फेंक दिए.

ऐसे किए शरीर के टुकड़े

18 मई को, आफ़ताब ने कथित तौर पर वॉकर का गला घोंट दिया. उसकी हत्या करने के बाद, वो पास के एक हार्डवेयर स्टोर गया और एक आरी, तीन ब्लेड, एक हथौड़ा और प्लास्टिक क्लिप ख़रीदे. इसके बाद वो श्रद्धा के शव को बाथरूम में ले गया और आरी से उसके हाथ काट दिए. फिर उसने उन्हें एक सफ़ेद पॉलीथीन बैग में भर लिया. उसने पुलिस को बताया कि हत्या के एक दिन बाद, उसने शव का एक हिस्सा एमजी रोड स्थित छतरपुर पहाड़ी के जंगल में फेंक दिया. अगले चार-पांच दिनों में, उसने शव के 18 टुकड़े किए. एक डेटिंग ऐप पर मिली एक महिला उसके फ्लैट पर आई. इसके बाद, जब भी वह महिला उसके फ्लैट पर आती, आफ़ताब रेफ्रिजरेटर साफ़ करता और श्रद्धा के शरीर के अंगों को किचन की निचली कैबिनेट में रख देता.

पेचकस से मां की छाती-गर्दन पर वार, सिलेंडर से कुचला सिर; इस एक लत ने बेटे को बना दिया ‘कसाई’

Heena Khan

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025