Mumbai Hostage Case: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे मुंबई में दहशत फैला दी थी. दरअसल, उस समय हड़कंप मच गया जब रोहित आर्या नाम के एक शख्स ने 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बना लिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आर्या को एक पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी, जब वो बंधकों में से एक को गोली मारने ही वाला था.
करने जा रहा था बड़ा कांड
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने “वेब सीरीज़ के ऑडिशन” के बहाने सभी को एक स्टूडियो में इखट्टा कर लिया था. वहां पहुंचते ही उसने दरवाज़ा बंद कर लिया और खुद को एयरगन से लैस भी बताया. तीन घंटे तक ये ड्रामा चला और इसमें पुलिस ने बीच-बचाव की खूब कोशिश की, लेकिन आर्या जिद पर अड़ा रहा. पुलिस का कहना है कि रोहित आर्या और उनकी पत्नी अंजलि आर्या, पुणे के कोथरुड स्थित शिवतीर्थ नगर में एक किराए के मकान में रहते थे. 28 अक्टूबर, 2024 को उन्होंने अपने मकान मालिक देशपांडे के साथ 36 महीने का किराये का भी समझौता किया था. लेकिन, पड़ोसियों की शिकायतों और समुदाय में उनके अनुचित व्यवहार की शिकायतों के बाद, मकान मालिक ने उन्हें बेदखली का नोटिस जारी कर दिया.
मकान खाली करने की आ गई थी नौबत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 मार्च, 2025 को आर्या ने किराया देना बंद कर दिया और देशपांडे को ₹2 लाख के मुआवजे की मांग करते हुए एक नोटिस भी भेजा. कई दौर की बातचीत और लिखित समझौते के बावजूद, उन्होंने घर खाली करने से साफ मना कर दिया. इतना ही नहीं मकान मालिक द्वारा ₹1.75 लाख देने पर सहमति जताने के बाद भी, उन्होंने घर खाली नहीं किया. आखिरकार, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद, उन्हें मई 2025 में घर खाली करना पड़ा और वहां से जाना पड़ा.
हीरो निकला वीडियोग्राफर! इस तरह रोहित आर्या की प्लानिंग पर फेंका पानी, बचा ली 17 मासूमों की जान
घर खाली करने के बाद कहां गया था आर्या परिवार
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आर्य घर खाली करने के बाद से ही आर्थिक और मानसिक तंगी से काफी परेशान था और अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहा था. शुरुआती जांच में जानकारी मिली कि इसी मानसिक तनाव और बदले की भावना ने उन्हें बंधक बनाने की साजिश रचने के लिए उकसाया. फिलहाल, पुलिस ने देशपांडे द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी दस्तावेज़ अपने कब्जे में ले लिए हैं और आरोपी की पृष्ठभूमि, मानसिक स्थिति और एक बड़े षड्यंत्रकारी नेटवर्क की भूमिका की जांच में जुट गए हैं.
दिल्ली में इन वाहनों पर लगा बैन, गलती से भी न लें एंट्री, वरना ट्रैफिक पुलिस का चलेगा डंडा!

