Pakhi Hegde on Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर चुनावी मैदान में कई भोजपुरी कलाकार चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ जहां राजद की तरफ से खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पवन सिंह (Pawan Singh) भाजपा में शामिल तो जरूर हुए लेकिन चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया. इसके अलावा, अन्य भोजपुरी कलाकारों की बात करें तो मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) नई दिल्ली से भाजपा सांसद हैं तो रवि किशन (Ravi Kishan) गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आजमगढ़ से चुनाव लड़े लेकिन हार गए.
पाखी हेगड़े ने क्या-क्या कहा? (What did Pakhi Hegde say?)
इस बीच, भोजपुरी की महान एक्ट्रेस और कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म दे चुकीं पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि भोजपुरी जगत के फिल्म कलाकार चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुझे लगता है कि नेता जब अभिनेता वाला काम कर रहे हैं तो अभिनेता क्यों नहीं नेता बन सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और मनोज तिवारी पहले से ही राजनीति में कदम रख चुके हैं. अब हम भी इन लोगों को देखकर काफी उत्साहित हो रहे हैं. ये एक अच्छा कदम है कि ये सही समय पर लिया गया है.
यह भी पढ़ें :-
अचानक तालाब में कूद गए राहुल गांधी, मुकेश सहनी और कन्हैया कुमार के साथ करने लगे ये काम
खेसारी और पवन सिंह की बयानबाजी पर क्या बोलीं पाखी हेगड़े? (What did Pakhi Hegde say on the statements of Khesari and Pawan Singh?)
खेसारी लाल यादव आरजेडी (RJD) में हैं और पवन सिंह बीजेपी (BJP) में हैं. पाखी हेगड़े ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सही वो है जो पार्टी से ज्यादा आप खुद क्या करना चाह रहे हैं. आपकी विचारधारा क्या है पार्टियां तो अनेक हैं सभी की विचारधारा अलग है. जो जनता ने आपको प्यार दिया है. आप उनके लिए क्या करना चाहोगे. पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर हटकर लोगों की सेवा करनी चाहिए. ये हकीकत है कि आप निर्दलीय ज्यादा देर तक नहीं चल सकते हैं. आपको लंबे घोड़े का रेस बनने के लिए किसी न किसी पार्टी से जुड़ना ही होता है.
जिन पार्टी के वैल्यू आपको समझ आते हैं आप उनको ज्वाइन करके आप अपनी राजनीति करिए. खेसारी लाल यादव के विजन पर पाखी हेगड़े ने कहा कि मुझे अच्छा लगता है. अगर सच में इस दिशा में काम किया जाए तो ये अच्छा हो सकता है. अब वो किस तरीके से करेंगे, जितना बोल रहे हैं उतना कैसे करेंगे. उनका दृष्टिकोष क्या है ये तो वो ही ही बता पाएंगे.
तेज प्रताप यादव के रोड शो में शामिल होने पर पाखी हेगड़े ने क्या कहा? (What did Pakhi Hegde say on joining Tej Pratap Yadav’s road show?)
इसके अलावा, तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के कैम्पेन और रोड शो में जाने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके साथ में जनता का बहुत ही प्यार है. लोगों की भावना उनके साथ में हैं. मुझे लगता है कि तेज प्रताप यादव जी निश्छल और निष्कपट टाइप के नेता हैं. उनके अंदर जो भी होता है वही जनता के बीच बोलते हैं. पाखी हेगड़े ने आगे कहा कि जननेता को ऐसा ही होना चाहिए. पार्टी से तेज प्रताप यादव को बाहर करने को लेकर जब सवाल किया गया तो पाखी हेगड़े ने कहा कि ये उनका निजी मामला है.
तेज प्रताप यादव ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को लेकर जो बयान दिया था कि कौन सा जॉब देंगे नाचने वाला? इस पर पाखी हेगड़े ने कहा है कि मैं इस पर कुछ नहीं बोला चाहूंगी. मैं एक अभिनेता हूं. इसलिए इस पर कुछ नहीं बोलना चाहूंगी.
यह भी पढ़ें:-

