Bihar Election 2025: महागठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए 13 बड़े एलान

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य और पवन खेड़ा मौजूद रहे.

Published by Sohail Rahman

India Bloc Manifesto Announced: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. होटल मौर्या में घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है. तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी, मंगनी लाल मंडल, दीपांकर भट्टाचार्य, मदन मोहन झा, आईपी गुप्ता और रामनरेश पांडे होटल मौर्या में मौजूद थे. इसके अलावा, कांग्रेस की तरफ से पवन खेड़ा नजर आ रहे हैं. 

‘तेजस्वी का प्रण’ नाम से घोषणापत्र जारी

‘तेजस्वी का प्रण’ शीर्षक से घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की और अपना घोषणापत्र भी जारी किया. उन्होंने कहा कि आज इस संकल्प पत्र को जारी करने का बहुत ही शुभ दिन है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार 20 साल पीछे चला गया है. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि बिहार के इतिहास में यह पहला घोषणापत्र है जिसमें सरकार प्रत्येक परिवार के सदस्य को नौकरी और 5 डिसमिल जमीन देगी.

यह भी पढ़ें :- 

8th Pay Commission: बिहार चुनाव से पहले करोड़ो केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, आयोग के गठन को लेकर आया बड़ा अपडेट

घोषणापत्र के 13 बड़े एलान

  1. घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना की मांग भी शामिल है.
  2. युवाओं के लिए रोजगार समेत सभी वादे पूरे करेंगे.
  3. शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों समेत सभी की मांगे पूरी की जाएंगी
  4. 12.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा की जाएंगी.
  5. ग्रेजुएशन और मास्टर के युवाओं को 2,000 और 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.
  6. उम्मीदवारों के परीक्षा फॉर्म शुल्क माफ किए जाएंगे.
  7. सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप के लिए न्यूनतम वजीफे की गारंटी दी जाएगी.
  8. सभी जीविका दीदियों को स्थायी करने और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का वादा किया गया है.
  9. जीविका दीदियों का वेतन 30,000 रुपये तक बढ़ाने का भी वादा किया गया है.
  10. सभी संविदा कर्मचारियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को स्थायी रोजगार देने का वादा किया गया है.
  11. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विधवाओं और बुजुर्गों को 1,500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, साथ ही प्रति वर्ष 200 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.
  12. दिव्यांगों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.
  13. प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.

यह भी पढ़ें :- 

तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा एक्शन! अपनी ही पार्टी से निकाल दिए 27 नेता, कई मौजूदा MLA का भी कटा पत्ता

Sohail Rahman

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026