Vastu Tips: आज के समय में घर में शांति और सौहार्द बनाए रखना बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार बिना किसी बड़े कारण के घर में झगड़े, कलह या नकारात्मक माहौल बढ़ने लगता है. अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो इसका संबंध वास्तु दोष से हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का संतुलन बिगड़ने से पारिवारिक रिश्तों में मतभेद बढ़ते हैं और घर का वातावरण अशांत हो जाता है. आइए जानें कुछ सरल और प्रभावी वास्तु उपाय जो घर में शांति और सुख-समृद्धि बनाए रख सकते हैं.
घर पर बढ़ रहा है कलह तो अपनाएं ये वास्तु उपाय
1. मुख्य द्वार की दिशा और स्वच्छता
वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है. अगर यह स्थान गंदा या अव्यवस्थित रहेगा तो नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. इसलिए दरवाजे को हमेशा साफ रखें, शाम के समय दीपक जलाएं और द्वार पर शुभ चिन्ह जैसे “स्वस्तिक” या “ॐ” का निशान बनाएं.
2. पूजा स्थल का सही स्थान
घर में मंदिर या पूजा का स्थान उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में होना शुभ माना गया है. यहां रोज़ दीपक जलाने और अगरबत्ती करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और कलह कम होता है. ध्यान रहे कि मंदिर के सामने जूते, झाड़ू या गंदगी न हो.
3. रसोई और शयनकक्ष का संतुलन
रसोईघर को आग और ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में बनवाना शुभ होता है. वहीं, शयनकक्ष को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शांतिपूर्ण नींद और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य लाता है. दांपत्य जीवन में तनाव हो तो शयनकक्ष में लाल या गुलाबी रंग का प्रयोग करें.
4. जल तत्व का ध्यान रखें
यदि घर में फव्वारा, एक्वेरियम या पानी का शोपीस है, तो उसे उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और मानसिक शांति मिलती है.
5. तुलसी और घर की ऊर्जा
घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. तुलसी नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में शुद्धता और संतुलन लाती है.
6. झाड़ू और कचरे की जगह
झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखें और रात में झाड़ू न लगाएं. कचरा घर के उत्तर-पूर्व कोने में न रखें, इससे पारिवारिक कलह बढ़ता है.
इन छोटे-छोटे वास्तु उपायों को अपनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, रिश्तों में मधुरता बढ़ती है और शांति का वातावरण बनता है. नियमित रूप से घर में दीप जलाएं, मन में आस्था रखें—कलह स्वतः समाप्त हो जाएगा.

