Categories: एस्ट्रो

Sagittarius Monthly Rashifal November 2025: धनु राशि वालों को मिलेगी एक नयी पहचान, भाग्य और मेहनत बनेगी सफलता की कुंजी

Sagittarius Monthly Rashifal November 2025: नवम्बर का महीना धनु राशि वालों के लिए जिम्मेदारियों वाला रहने वाला है. मेहनत और लगन से परिस्थितियां पक्ष में रहेंगी. चलिए जानते हैं यहां और क्या लिखा है धनु राशि के मासिक राशिफल में

Sagittarius Monthly Rashifal November 2025: धनु राशि वालों के लिए नवम्बर का महीना जिम्मेदारियों, सुधार और आत्मविश्वास को फिर से मजबूत करने का समय लेकर आया है। शुरुआत में मन थोड़ा अस्थिर रह सकता है, लेकिन महीने के मध्य तक आप अपनी मेहनत और लगन से परिस्थितियों को अपने पक्ष में कर लेंगे। करियर में पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और मेहनत का परिणाम सम्मान के रूप में मिलेगा। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह माह लाभकारी साबित होगा, विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में। परिवार में सौहार्द और भाई-बहनों की प्रगति सुखद रहेगी। रिश्तों में विश्वास बनाए रखें। खानपान में संयम और सावधानी बरतना आवश्यक होगा, ताकि ऊर्जा और उत्साह दोनों बरकरार रहें। जानिए Pandit Shashishekhar Tripathi द्वारा क्या है आपके इस माह का प्लान। 

प्रयासों में तेजी और लाभ का समय

इस माह में कॉन्फिडेंस लेवल कुछ कम रहेगा लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. इस माह जहां एक ओर सुख में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी ओर ग्रहों की स्थिति आलस्य भी बढ़ा सकती है. ऑफिस में आपके कठोर मेहनत के चलते पद-प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी, साथ ही कंपनी प्रमोशन लेटर भी दे सकती है. महत्वपूर्ण कार्यों की प्लानिंग पहले से करके रखनी होगी. इलेक्ट्रॉनिक लग्जरी आइटम का कारोबार करने वालों के लिए 16 तारीख के बाद से लाभ लेकर आएगा. व्यापारी मामलों में तेजी दिखेगी, ट्रांसपोर्ट से संबंधित बिजनेस करने वाले अधिक मुनाफा कमा पाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक सामानों का व्यापार करने वालों को अच्छे मुनाफे प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ जाएंगा। ग्राहकों की आवाजाही अधिक रहेगी लेकिन स्टाफ की कमी होने से परेशान हो सकते हैं। माह के दूसरे सप्ताह में बड़े स्टॉक उठाने से बचें। 

विषयों का  करें गहराई से अध्ययन

युवाओं को साहस और पराक्रम से सफलता मिलेगी. पुराने मित्र के साथ मुलाकात होगी, तो वहीं नए मित्रों से भेंट भी हो सकती है। किसी बड़े के सानिध्य में रहने का मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर यदि माता के साथ आप अपने दिल की बात साझा करेंगे, तो उनसे मार्गदर्शन प्राप्त होगा। 20 तारीख के बाद से जो भी आपने ज्ञान प्राप्त किया था, उससे लाभ कमा पाएंगे. भविष्य को लेकर प्लान करें.  नया प्रेम संबंध जुड़ सकता है. विद्यार्थियों को ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना है इस समय आप गलतियां आदि करेंगे। अभ्यास आपके लिए आवश्यक है, अपने कमजोर विषयों को गहराई से पढ़ें।  

Related Post

अटके हुए कार्य होंगे पूरे

संयुक्त परिवार में रहने वाले लोगों के बीच तालमेल और सद्भाव बढ़ेगा. छोटे भाई-बहन की उन्नति के योग बनेंगे. छोटी बहन का विवाह तय होना या फिर संपन्न होने की पूर्ण संभावना नजर आ रही है। घर से दूर रहने वाले इस बार परिवार को अधिक समय दे उनके सुख-दुख में आपको आगे रहना होगा। 17 तारीख के बाद से पिता हो या पितामह के स्वास्थ्य पर पैनी निगाह रखनी है। घर में धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए माह उपयुक्त रहने वाला है.  लोन लेने के इच्छुक लोगों को माह के शुरुआत में ही सफलता हाथ लगने की संभावना है. घर के पुराने अटके हुए कार्य संपन्न होते नजर आ रहे हैं। 

वाहन प्रयोग में सावधानी है आवश्यक

सेहत में तत्कालीन रोगों से छुटकारा मिलेगा. शुगर पेशेंट विशेष सजग रहें. पेट में जलन कब्जियत जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन करने से दिक्कत हो सकती है. ऊंचाई पर कार्य करते समय सजग रहें, गिरकर गंभीर चोट लग सकती है। वाहन का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट और गति पर नियंत्रण रखना होगा। 

Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025