शादी में स्टाइल का जलवा बिखेरना है? तो चुनें ये लेटेस्ट Anarkali Kurta डिजाइन!
शादियों का मौसम शुरू होते ही हर किसी को चाहिए कुछ नया और फैशनेबल पहनने के आइडियाज. अनारकली कुर्ता सेट ऐसे आउटफिट्स हैं जो हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत लगते हैं और रॉयल टच देते हैं. आइए जानते हैं 8 ऐसे ट्रेंडी अनारकली कुर्ता सेट जिन्हें पहनकर आप बन सकती हैं इस वेडिंग सीजन की स्टार.
मिरर वर्क अनारकली कुर्ता सेट
मिरर वर्क वाला अनारकली कुर्ता शादी या मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट है. इसका चमकदार लुक रात के फंक्शन में आपको ग्लोइंग लुक देता है. इसे सिल्वर ज्वेलरी और झुमकों के साथ पेयर करें ताकि लुक और भी एलीगेंट लगे.
बनारसी फैब्रिक अनारकली
बनारसी कपड़े की अनारकली में रॉयल लुक झलकते हैं. गोल्डन बॉर्डर और रेशमी दुपट्टा इसे खास बनाते हैं. यह ऑप्शन शादी या रिसेप्शन के लिए बेस्ट है, खासकर जब आप ग्रेसफुल और एलिगेंट दिखना चाहें.
फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली कुर्ता
फ्लोरल डिजाइन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते. हल्के कॉटन या शिफॉन फैब्रिक में बना फ्लोरल अनारकली कुर्ता दिन के फंक्शन या हल्दी समारोह के लिए बढ़िया रहता है. इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और ब्रेसलेट के साथ पहनें.
जरी और गोटा पट्टी वर्क अनारकली कुर्ता
गोटा पट्टी और जरी वर्क वाली अनारकली कुर्ता सेट में ट्रेडिशनल वाइब झलकती है. यह राजस्थान या गुजराती स्टाइल फंक्शनों के लिए परफेक्ट चॉइस है. इसे गोल्डन दुपट्टा और जूतियों के साथ मैच करें.
केप स्टाइल अनारकली कुर्ता सेट
अगर आप मॉडर्न और यूनिक लुक चाहती हैं, तो केप स्टाइल अनारकली ट्राई करें. इसके साथ अटैच्ड या डिटैचेबल केप आपके लुक को वेस्टर्न टच देता है. यह प्री-वेडिंग शूट या एंगेजमेंट पार्टी के लिए परफेक्ट है.
लेयर्ड अनारकली कुर्ता सेट
लेयर वाला अनारकली सेट आजकल बहुत ट्रेंड में है. अलग-अलग लेयर के कलर और फैब्रिक इसे रिच और फ्लोई लुक देते हैं. इसे मिनिमल ज्वेलरी और स्टाइलिश हील्स के साथ पहनें ताकि लुक पूरी तरह बैलेंस्ड लगे.
जॉर्जेट या नेट अनारकली कुर्ता
जॉर्जेट या नेट फैब्रिक की अनारकली बेहद एलिगेंट दिखती है. हल्के वर्क और सोबर कलर इसे ग्रेसफुल बनाते हैं. यह ऑप्शन नाइट रिसेप्शन या संगीत जैसे फंक्शनों के लिए आदर्श है.
पेस्टल शेड अनारकली कुर्ता सेट
पेस्टल कलर आजकल का सबसे बड़ा ट्रेंड है. मिंट ग्रीन, लाइट पिंक या लैवेंडर शेड की अनारकली कुर्ता आपको सॉफ्ट और फ्रेश लुक देती है. इसे मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश क्लच के साथ कैरी करें.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.