• Home>
  • Gallery»
  • बिहार के इन नेताओं की बेटियां खूबसूरती से पानी में लगा रही आग, देखते हीं धुआं-धुआं हो जाएगा जवां लोगों का दिल

बिहार के इन नेताओं की बेटियां खूबसूरती से पानी में लगा रही आग, देखते हीं धुआं-धुआं हो जाएगा जवां लोगों का दिल

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. सीटों को लेकर नेताओं की मेहनत देखते ही बन रही है. गठबंधन में सीटों का बंटवारा शुरू हो गया है. एनडीए में तो सीटों का बंटवारा हो गया है, लेकिन महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. बिहार के विधायकों, सांसदों और नेताओं की खूबसूरत बेटियों के बारे में बताएंगे.


By: Sohail Rahman | Last Updated: October 13, 2025 12:24:15 PM IST

Neha Sharma - Photo Gallery
1/9

नेहा शर्मा (Neha Sharma)

भागलपुर निवासी अभिनेत्री नेहा शर्मा भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी हैं. नेहा ने क्रूक, यंगिस्तान, यमला पगला दीवाना 2, तुम बिन 2 और “तान्हाजी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Aisha Sharma - Photo Gallery
2/9

आयशा शर्मा (Aisha Sharma)

आयशा शर्मा नेहा शर्मा की बहन और भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी है. उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में काम किया है. इसके अलावा, वो अपने बोल्ड फोटो और अवसर की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है.

Shambhavi Choudhary - Photo Gallery
3/9

शांभवी चौधरी (Shambhavi Choudhary)

शांभवी चौधरी जदयू (JDU) के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. शांभवी चौधरी वर्तमान में समस्तीपुर से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की लोकसभा सांसद हैं.

Pushpam Priya Choudhary - Photo Gallery
4/9

पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary)

पुष्पम प्रिया चौधरी जदयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी हैं. पुष्पम ने लंदन में पढ़ाई की है. लंदन से लौटी पुष्पम ने अपनी पार्टी बनाई है, जिसका नाम उन्होंने द प्लुरल्स पार्टी (TTP) रखा है.

Shalini Mishra - Photo Gallery
5/9

शालिनी मिश्रा (Shalini Mishra)

शालिनी मिश्रा दिवंगत कमला मिश्रा मधुकर की बेटी हैं, जो सीपीआई की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद थीं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पूर्वी चंपारण के केसरिया से उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद शालिनी इसी साल फरवरी में भाकपा छोड़कर जदयू में शामिल हो गईं.

Rohini Acharya Yadav - Photo Gallery
6/9

रोहिणी आचार्य यादव (Rohini Acharya Yadav)

रोहिणी आचार्य राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी है. रोहिणी ने अपने पिता को किडनी डोनेट की और 2024 में सारण लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा. फिलहाल सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं. उन्होंने मेडिकल पढ़ाई की, लेकिन प्रैक्टिस नहीं की.

Aishwarya Raj - Photo Gallery
7/9

ऐश्वर्या राज (Aishwarya Raj)

ऐश्वर्या राज बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी और बिहार के पूर्व विधायक सुनील पांडे की बहू है. उन्होंने हाल ही में मिसेज बिहार 2025 का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने उन पर विश्वास करने के लिए दोस्तों और परिवार को धन्यवाद दिया.

Raj Laxmi Yadav - Photo Gallery
8/9

राज लक्ष्मी यादव (Raj Laxmi Yadav)

राज लक्ष्मी यादव लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी हैं. उन्होंने MBBS की पढ़ाई पूरी की है. हालांकि वो प्रैक्टिस नहीं करती है. उन्होंने राजनीतिक परिवार में रहते हुए शिक्षा और परिवार को प्राथमिकता दी है. इनकी शादी समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव से हुई है.

Anushka Chiranjeev Rao - Photo Gallery
9/9

अनुष्का चिरंजीव राव (Anushka Chiranjeev Rao)

अनुष्का यादव लालू प्रसाद यादव की बेटी है. उनकी शक्ल तेजस्वी यादव से मिलती-जुलती है. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया. हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष चिरंजीव राव से उनकी शादी हुई है.