• Home>
  • Gallery»
  • Bihar Richest Leaders: कौन हैं बिहार के 10 सबसे अमीर नेता? संपत्ति जान बिहारियों की फटी रह जाएंगी आंखें

Bihar Richest Leaders: कौन हैं बिहार के 10 सबसे अमीर नेता? संपत्ति जान बिहारियों की फटी रह जाएंगी आंखें

Bihar Richest Politicians: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. बिहार में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। इसके अलावा, 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. ऐसे में आज हम बिहार के 10 सबसे अमीर नेता की चर्चा करेंगे। इस लिस्ट में अधिकतर नेता राजद, कांग्रेस और निर्दलीय नेता भी हैं. चलिए अब हम आपको एक-एक करके सबके बारे में बताते हैं.


By: Sohail Rahman | Published: October 8, 2025 12:18:18 PM IST

BK Singh - Photo Gallery
1/10

बी.के. सिंह (B.K. Singh)

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) के नेता बी. के. सिंह हैं. जिनकी कुल संपत्ति ₹85.89 करोड़ है. इसके अलावा, इसकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है.

Anant Kumar Singh - Photo Gallery
2/10

अनंत कुमार सिंह (Anant Kumar Singh)

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह की कुल संपत्ति ₹68.56 करोड़ है. हालांकि, इनपर ₹17.15 करोड़ का लायबिलिटी भी है.

Gajanand Shahi - Photo Gallery
3/10

गजानंद शाही (Gajanand Shahi)

बिहार के बरबीघा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े गजानंद शाही 2020 के विधानसभा चुनाव में केवल 113 वोटों से चुनाव हार गए थे. उनकी कुल संपत्ति ₹61.23 करोड़ है.

Sanjeev Singh - Photo Gallery
4/10

संजीव सिंह (Sanjeev Singh)

वैशाली से कांग्रेस नेता संजीव सिंह की कुल संपत्ति ₹56.62 करोड़ है, इसके अलावा, उनके ऊपर लायबिलिटी ₹98 लाख है. शैक्षणिक योग्यता स्नातक है और उनके ऊपर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Manorama Devi - Photo Gallery
5/10

मनोरमा देवी (Manorama Devi)

बिहार के बेलागंज से जदयू विधायक मनोरमा देवी की कुल संपत्ति ₹50.62 करोड़ है. अगर इनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उनके पास परास्नातक (Post Graduate) की डिग्री है.

Rajendra Kumar Verma Representative image - Photo Gallery
6/10

राजेंद्र कुमार वर्मा (Rajendra Kumar Verma)

बिहार के वजीरगंज से 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र कुमार वर्मा की कुल संपत्ति ₹50.17 करोड़ है. इनकी शैक्षणिक योग्यता परास्नातक (Post Graduate) है.

Dev Kumar Chaurasia - Photo Gallery
7/10

देव कुमार चौरसिया (Dev Kumar Chaurasia)

हाजीपुर से 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़े देव कुमार चौरसिया को हार का सामना करना पड़ा था. इनकी कुल संपत्ति ₹49.32 करोड़ है.

Jai Vardhan Yadav - Photo Gallery
8/10

जय वर्धन यादव (Jai Vardhan Yadav)

बिहार के पालीगंज से 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू नेता जय वर्धन यादव को हार मिली थी. इनकी कुल संपत्ति ₹46.70 करोड़ है. उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक (Graduate) है.

Anunay Sinha - Photo Gallery
9/10

अनुनय सिन्हा (Anunay Sinha)

पारू से कांग्रेस नेता अनुनय सिन्हा को 2020 के विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली थी. उनकी कुल संपत्ति ₹46.42 करोड़ है.

Omprakash Choudhary - Photo Gallery
10/10

ओमप्रकाश चौधरी (Omprakash Choudhary)

बिहार के मोतिहारी से राजद नेता ओमप्रकाश चौधरी की कुल संपत्ति ₹45.37 करोड़ है. इन पर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं.