Karwa Chauth 2025: पति चाहते हैं पत्नी को खुश करना! करवाचौथ पर अपनी राशि अनुसार दे तोहफा, बढ़ेगा प्यार और विश्वास
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन महिलाए अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. वहीं पति भी अपनी पत्नी के लिए कोई न कोई गिफ्ट जरूर देता है. ऐसे में अगर पति अपनी राशि के अनुसार अपनी पत्नी को कोई उपहार देंगे को आपका दांपत्य जीवन खुशहाली से भरा रहेगा
करवा चौथ पर पत्नी को दें अपनी राशि अनुसार दे तोहफा
करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है, साल 2025 में कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर को देर रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो रही है और 10 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 38 मिनट पर समाप्त हो रही हैं. ऐसे में करवा चौथ का त्योहार 10 अक्टूबर 2025 के दिन मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन महिलाए अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. वहीं पति भी अपनी पत्नी के लिए कोई न कोई गिफ्ट जरूर देता है. ऐसे में अगर पति अपनी राशि के अनुसार अपनी पत्नी को कोई उपहार देंगे को आपका दांपत्य जीवन खुशहाली से भरा रहेगा, तो चलिए जानते हैं आपको अपनी राशि के अनुसार पत्नी को क्या गिफ्ट देना चाहिए
करवा चौथ पर मेष राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन मेष राशि वालों के जातक को मूंगे की अंगूठी, तांबे की वस्तुएं या सोने का आभूषण, अपनी पत्नी को उपहार मे देना चाहि, ऐसा करने से रिश्ते में स्थिरता बनी रहती है.
करवा चौथ पर वृषभ राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवाचौथ के दिनवृषभ राशि वालें अपनी पत्नी को लाल रंग की साड़ी, गहने या फिर कोई मधूर सी सुगंद वाला इत्र तोहफे में दे सकते हैं, ऐसा करने से कपल्स के बीच प्यार बढ़ता है.
करवा चौथ पर मिथुन राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन मिथुन राशि वालें अपनी पत्नी को चांदी के गहने जैसे पायल या फिर पीले रंग के कपड़े तोहफे में दे सकते हैं, ऐसा करने से रिश्तों में शांती बनी रहती है और विश्वास बढ़ता है.
करवा चौथ पर कर्क राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन कर्क राशि वाले अपनी पत्नी को तोहफे में मोती का हार, साड़ी या फिर चांदी की पायल दे सकते हैं, ऐसा करने से आपकी पत्नी आपसे और ज्यादा प्यार करने लगेंगी.
करवा चौथ पर सिंह राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन सिंह वालें लोग अपनी पत्नी को गोल्डन कलर की साड़ी या फिर तांबे की वस्तुएं गिफ्ट कर सकते हैं, ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं
करवा चौथ पर कन्या राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन कन्या राशि वाले पति अपनी पत्नी को हरी चूड़ियां तोहफे में दे सकते हैं, ऐसा करने से आपकी पत्नी आपसे बेहद खुश होगी और आप दोनों के बीच प्याप बढ़ेगा.
करवा चौथ पर तुला राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन तुला राशि वाले लोग अपनी पत्नी को गुलाबी रंग की साड़ी या श्रृंगार का सामान गिफ्त में दे सकते हैं. ऐसा करने से आप दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर हो रही लड़ाई खत्म हो जाएगी
करवा चौथ पर वृश्चिकराशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन वृश्चिक राशि वाले पति अपनी पत्नी को मंगलसूत्र या फिर लाल रंग की चुनरी गिफ्ट में दे सकते हैं, ऐसा करने से रिश्ते में गहराई और प्यार बढ़ेगा
करवा चौथ पर धनु राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन धनु राशि वाले अपनी पत्नी को चंदन या फिर पिले रंग के वस्त्र दे सकते हैं, ऐसा करने से आपका दांपत्य जीवन और भी ज्यादा खुशहाल हो जाएगा.
करवा चौथ पर मकर राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन मकर राशि वाले पति अपनी पत्नी को चांदी की वस्तुएं, जैसे पायल या मोती का हार तोहफे में दे सकते हैं, ऐसा करने से जल्दी आपको कोई बड़ी खुशखबरी आपके प्रेम जीवन में मिल सकती हैं.
करवा चौथ पर कुंभ राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन कुंभ राशि वाले लोग अपनी पत्नी को नीले रंग की चीजें दे, ऐसा करने से आपके रिश्ते और भी गहरे होंगे और प्यार बढ़ेगा.
करवा चौथ पर मीन राशि वालें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें
करवा चौथ के दिन मीन राशि वाले लोग आपनी पत्नी को कोई अच्छा परफ्यूम या फिर कोई सोने की रिंग तोहफे में दे सकते हैं, ऐसा करने से कपल के बीच भावनात्मक जुड़ाव और प्रेम बढ़ेगा.
Disclaimer
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.