Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर सास को क्या देना होता है शुभ? जानें यहां
Karwa Chauth Pr Saas ko Kya Dein: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस साल 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. करवा चौथ पर एक परंपरा बहुत ही लोकप्रिय है वो ये है कि इस दिन सास अपनी बहू को कुछ चीज़े देती है और बहू भी सास को कुछ चीजें देती है. जिसे ‘बायना’ कहा जाता है.
करवा चौथ 2025
करवा चौथ का व्रत साल 2025 में शुक्रवार 10 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ व्रत की शुरुआत सुबह सरगी करने के बाद से शुरू हो जाएगी और 8 बजकर 13 मिनट पर चंद्रोदय के बाद व्रत का पारण किया जाता है.
करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ में सरगी की खास रस्म निभाई जाती है. इस पूजा में कई और तरह की रस्में भी निभाई जाती हैं जिसमें से एक है 'बायना'. करवा चौथ का त्योहार वैसे तो पति पत्नी के बीच प्रमे का प्रतीक है पर इस दिन सास और बहु के संबंध में मिठास लाने के लिए भी एक परंपरा होती है जिसमें बहु अपनी सास को कुछ सामान देती है.
करवा चौथ की रस्म
करवा चौथ में बायने के रूप में सास बहु को साड़ी, श्रृंगार का सामान जैसे चूड़ी, बिंदी, मेंहदी, पायल, बिछिया, सिंदूर, काजल जैसी चीज़े एक थाल में सजाकर देती है.
करवा चौथ का बायना
मान्यताओं के अनुसार बायने के बगैर करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं माना जाता है. इसलिए बहुत अपनी सास को बायना देती है.
करवा चौथ का बायना
बायना देने के बाद बहू सास के पैर छूती है और सास उसे बदले में सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद देती हैं.
करवा चौथ पर सास को दें बायना
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बहू करवा चौथ की पूजा करने के बाद और चांद को अर्घ्य देने के बाद ही सास को बायना दें और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें.