Richest Indian Cricketer List: भारत के टॉप 5 क्रिकेट स्टार्स, जिनके पास है करोड़ों की संपत्ति
Richest Cricketer in India: सिर्फ मैदान ही नहीं, बैंक बैलेंस में भी चमकते हैं भारत के क्रिकेट सुपरस्टार. जानिए किन दिग्गज खिलाड़ियों ने कमाई के मामले में रचा है नया इतिहास.
सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेट ने कई दिग्गजों को जन्म दिया है, जिन्होंने न सिर्फ मैदान पर रिकॉर्ड बनाए, बल्कि मैदान के बाहर भी करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. आइए जानते हैं उन टॉप 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जो दौलत और लोकप्रियता दोनों में अव्वल हैं.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को दुनिया भर में क्रिकेट का भगवान माना जाता है. इस महान बल्लेबाज के नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इस पूर्व खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनमें 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ होना भी शामिल है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर हैं. उनकी कुल संपत्ति 170 मिलियन डॉलर है.
विराट कोहली
इस सूची में दूसरा नाम खेल के मॉडर्न महान खिलाड़ी विराट कोहली का है. पूर्व भारतीय कप्तान को खेल का सबसे बेहतरीन चेज़ मास्टर माना जाता है. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी स्किल और बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वह केवल 222 पारियों में 11,000 वनडे रन तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं. विराट कोहली की कुल संपत्ति 127 मिलियन डॉलर है.
महेंद्र सिंह धोनी
वर्ष 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब तक के सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं. इस खिलाड़ी ने सभी फोर्मट्स में टीम इंडिया की कप्तानी की है और तीन ICC ट्रॉफ़ी जीती हैं, जिनमें T20 विश्व कप 2007, क्रिकेट विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल हैं. उन्हें बेजोड़ विकेटकीपिंग कौशल और मैच-फ़िनिशिंग क्षमताओं के लिए भी जाना जाता है. एमएस धोनी की कुल संपत्ति 110 मिलियन डॉलर है.
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली, जिन्हें दादा और बंगाल टाइगर के नाम से भी जाना जाता है, पूर्व भारतीय कप्तान हैं जो अपनी निडर कप्तानी क्षमता के लिए लोकप्रिय थे. अपने कार्यकाल के दौरान, इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट को एक प्रचंड शक्ति में बदल दिया. कप्तानी के अलावा, वह बल्लेबाजी करते समय अपने असाधारण स्ट्रोक प्ले के लिए फेमस थे. सौरव गांगुली की कुल संपत्ति 85 मिलियन डॉलर है.
वीरेंद्र सहवाग
अपनी विस्फोटक और धुरंधर बल्लेबाजी स्किल के लिए फेमस पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, पांचवें सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर हैं. सहवाग अपने टेस्ट करियर में दो बार तिहरा शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. इस क्रिकेटर ने 2011 में भारत के सफल विश्व कप अभियान के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वीरेंद्र सहवाग की कुल संपत्ति 45 मिलियन डॉलर है.
लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल
ये खिलाड़ी न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर लाखों दिलों की धड़कन बने, बल्कि अपनी मेहनत और ब्रांड वैल्यू से करोड़ों की कमाई कर मिसाल भी कायम की. आने वाली पीढ़ियों के लिए ये सिर्फ स्टार्स नहीं, बल्कि इंस्पिरेशन हैं.