• Home>
  • Gallery»
  • बोल्ड फिल्मों और बयानों से बवाल तक ,अनुराग कश्यप और उनके 5 बड़े विवाद

बोल्ड फिल्मों और बयानों से बवाल तक ,अनुराग कश्यप और उनके 5 बड़े विवाद

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप आये दिन अपनी फिल्मों की वजह से आय दिन कान्ट्रवर्सी में नजर आते है तो चलिए जानते है एसी कौन – कौन सी उनकी मूवी है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है 


By: Komal Kumari | Last Updated: September 11, 2025 2:25:57 PM IST

Controversy about Brahmin community on social media - Photo Gallery
1/6

सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर कान्ट्रवर्सी

अनुराग कश्यप जो हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर विवादों में फसे रहते है उन्होंने एक बार ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करी थी। जिसमें उन्होंने कहा था की " ब्राह्मण पर पेशाब करेंगे, इसकी वजह से डायरेक्टर के ऊपर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।

बोल्ड फिल्मों और बयानों से बवाल तक ,अनुराग कश्यप और उनके 5 बड़े विवाद - Photo Gallery
2/6

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में ऐक्टर को लेकर विवाद

अनुराग कश्यप की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और सुपरहिट फिल्मों में से एक 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' है जिसमें अनुराग कश्यप ने पंकज त्रिपाठी को फिल्म में रोल देने का वादा किया था लेकिन एंड मोके पर उन्होंने उनके बिना ही मूवी बना ली जिसकी वजह से ये कान्ट्रवर्सी आग की तरह इंटरनेट पर फैल गई।

Controversy over the film 'Bandar' - Photo Gallery
3/6

'बंदर' फिल्म को लेकर विवाद

'बंदर' ये भी अनुराग कश्यप की विवादित फिल्मों में से एक है जिसने वर्ल्ड वाइड काफी फेमस हुई थी और जब इस मूवी को TIFF फेस्टिवल में दिखाया गया तो उसमे कुछ लोगों को इस मूवी के डायलॉगस पसंद नहीं आए जिसकी वजह से अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा था।

द कश्मीर फाइल्स से जुड़ा विवाद

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" की वजह से डायरेक्टर अनुराग कश्यप के ऊपर भड़क गए थे क्योंकी उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के बारे में कहा था की इस फिल्म ने ऑस्कर परोसोएक्टस के खिलाफ एक नेगेटिव कैम्पिंग शुरू किया है । इस वजह से ये पूरा विवाद शुरू हुआ था लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं है।

Controversy over the content of the film "Sacred Games" - Photo Gallery
5/6

फिल्म " सैक्रेड गेम्स" की कंटेंट को लेकर कान्ट्रवर्सी

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मूवी "सैक्रेड गेम्स" जिसे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के द्वारा डायरेक्ट की गई है जिसके कंटेन्ट को लेकर विवादों में फस गई थी जिसकी वजह से उसके कुछ डाइलॉग्स को चेंज किया गया है ।

Disclaimer - Photo Gallery
6/6

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.